सजना – सवरना सभी महिलाओं को पसंद होता हैं। पार्टीज में जाने के लिए हम न जाने कितने मेकअप प्रोडक्ट्स बाजार से खरीदते हैं। मस्कारा, काजल, लिपस्टिक, फेस पाउडर, ब्लश जैसी अनेक चीजें हैं जो हमे सवारती हैं। पार्टीज में सुन्दर दिखने के लिए मेकअप की जरूरत तो पड़ती ही हैं लेकिन अगर हम यही मेकअप प्रोडक्ट्स अपनी स्किन टोन के हिसाब से न लें तो हमारा चेहरा खराब भी लगने लगता हैं इसलिए चाहे कोई भी मेकअप प्रोडक्ट हो उसे अपनी स्किन टोन से मैच करके ही लें। मेकअप की बात की जाए तो ब्लश हमारे मेकअप किट का सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट हैं और इसलिए आज हम आपको बताएंगे की आपको आपकी स्किन टोन के हिसाब से कौन से ब्लश का प्रयोग करना चाहिए। आइए जानते हैं किस स्किन टोन के हिसाब से कौन सा ब्लश परफेक्ट हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – डार्क स्किन टोन के लिए स्किन व्हाइटनिंग के यह आसान तरीके
1. फेयर स्किन टोन के लिए (For fair skin tone) –
अगर आपकी त्वचा का रंग फेयर हैं तो ऐसे में आप हमेशा सॉफ्ट पिंक, लाइट कॉरल और पीच शेड्स वाले ब्लश का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर आपकी स्किन वार्म अंडरटोन या येलो की कैटेगरी में आती हैं तो आपके लिए पीच शेड वाले ब्लश परफेक्ट हैं।
Image Source:
2. मीडियम स्किन टोन के लिए (For medium skin tone) –
अगर आपकी स्किन टोन मीडियम हैं तो ऐसे में आप रिच पिंक, डीप पीच और वार्म शेड्स वाले ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आप पर खूब जचेगी। ये आपको फ्रेश और ग्लैमरस लुक देगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – स्किन टोन के अनुसार चुनें अपना हेयर कलर
3. डस्की टोन के लिए (For dusky skin tone) –
डस्की टोन वाली महिलाओं के लिए वार्म ब्राउन, डीप फुशिया और ऑरेंज शेड्स वाले ब्लश बेहतर हैं। यह आपकी त्वचा पर खूब जचेंगे और आपको खूबसूरत लुक देंगे।
Image Source:
4. डार्क स्किन के लिए (For dark skin tone) –
डार्क स्किन वाली महिलाओं पर डार्क ब्रॉन्जर वाले शेड्स अच्छे लगेंगे। इससे आपकी खूबसूरती में चार – चाँद लग जाएंगे।
Image Source:
यह भी पढ़ें – स्किन टोन को हल्का करने के लिए अपनाएं ये 4 प्राकृतिक घरेलू उपाय