क्या आपकी शादी होने में अब कुछ ही दिन बाकि है और आपने अभी तक यही नहीं सोचा है कि आप कौन से रंग का लहंगा पहनने जा रहीं हैं। तो आइए आपकी सारी समस्या को दूर करने में हम आपकी मदद करते हैं।
Image Source:
भले ही आपकी बहन की शादी हो या आपकी दोस्त की बहन की शादी, आप हर हालात में सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। कई सारी पुरानी दुल्हनें पुराने लाल रंग के ब्राइडल लहंगे पहनती हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि लाल रंग हर किसी पर सूट करें। आप चाहें तो कई सारे रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने स्किन टोन को ध्यान में रखकर अपने लिए लहंगा खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ेः शादी का लहंगा खरीदते वक्त रखें इन 7बातों का ध्यान
1. अपनी त्वचा के रंग को पहचाने
अपने लहंगे के रंग को चुनना सबसे पहला स्टेप है। त्वचा के मुख्य 3 स्किन टोन होते हैं फेयर, गेहुंआ और सांवली। आप अपनी त्वचा के टोन को पहचाने और फिर इसे नोट कर लें।
Image Source:
2. अपने अंडरटोन को पहचानें
आपका आंतरिक गुण भी यह निर्णय लेने में मदद करता है कि आप किस रंग के लहंगे को अपनी शादी में पहन सकती हैं। दो तरह के अंडरटोन होते हैं, पहला तो शांत अंडरटोन और दूसरा ठंड़ा अंडरटोन। अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं आ रहा है तो आप चिंता ना करें। आप एक सफेद रंग के कपड़े का टुकड़ा ले लें। इसके बाद उसे अपने चेहरे के पास रख लें। अगर आपकी त्वचा सफेद कपड़े से ज्यादा चमकदार दिखती है, तो आपकी अंडरटोन ठंडी है, नहीं तो आपकी त्वचा की रंगत गर्म है। अगर आपकी नसें नीले रंग की दिखती हैं तो आपका अंडरटोन ठंडा है, नहीं तो समझ लें कि आपकी अंडरटोन गर्म है।
Image Source:
3. त्वचा के सीजन को पर भी रखें नजर
अपने लहंगे का रंग निधार्रित करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कारक है। अगर आपकी त्वचा की रंगत फेयर है और आपका अंडरटोन गर्म है तो आपके लिए वसंत का मौसम सबसे बेहतरीन है, वहीं अगर आपकी त्वचा का रंग साफ है और ठंडा अंडरटोन है तो ऐसे में गर्मियों का मौसम आपके लिए अच्छा होता है। इसी तरह अगर आपकी त्वचा का रंग गेहुंआ है तो ऐसे में आपकी स्किन टोन वसंत है। अगर आपकी त्वचा का रंग डस्की है तो आपके लिए शरद ऋतु सबसे बेहतरीन है।
Image Source:
क्या आप अभी भी उलझन में हैं, तो ऐसे में अपने संदेह को दूर करने के लिए इन बातों का भी रखें ख्याल।
1. गोरे रंग के लिए ब्राइडल लहंगा
अगर ऊपर बताए गए विश्लेषण पर आधारित आपका मौसम गर्मी का है तो आपको इन सभी रंगों में से एक का चयन करना होगा।
स्काई ब्लू, लाइट ग्रीन, बबलगम पिंक, लेमन यैलो आदि में से किसी भी एक रंग को आप चुन सकती हैं।
Image Source:
2. गेहुंआ रंग और फेयर रंग के साथ वार्म अंडरटोन के लिए लहंगा
अगर आपकी स्किन टोन के हिसाब से आपका सीजन वसंत है, तो ऐसे में आप पेस्टल शेड्स का चयन करें। लेकिन अगर आपका सीजन सर्दी है तो आप कभी पेस्टल शेड्स को ट्राई ना करें। अगर पेस्टल कलर्स आपको सूट नहीं करते हैं, तो आप ब्लेक शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो लिफ ग्रीन, क्रोम येलो, ऑरेंज या रेड कलर का चुनाव कर सकती हैं।
Image Source:
3. गेहुंआ स्किन टोन या गर्म डार्क स्किन टोन
अगर आपका सीजन शरद है और आपका स्किन टोन गर्म या ठंडा मध्यम है तो आप पीला, महरून, पम्पकिन ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन, गहरा नीला, भूरा रंग आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
4. डार्क स्किन टोन के लिए लहंगा
अगर आपका अंडरटोन सर्दियों का है तो आप ऐसा ना सोचें कि आप कोई विशेष तरह के रंग को नहीं पहन सकती हैं। बल्कि आपको डार्क ब्लू, ब्लैक, बरगंडी, ग्रे और सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह पूरा ब्लॉग फैशन और रंगों के बारे में ही है। आप आसानी से इन सभी बातों को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः कम बजट में पाएं अपना ड्रीम लहंगा