डल, ऑयली, टैनिंग- अपनी स्किन टाईप के मुताबिक चुनें सही ब्लीच

-

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएँ कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आपको बता दें कि चाहें मेकअप प्रोडक्ट्स हो या ब्यूटी प्रोडक्ट्स, आजकल हर चीज में आपको कई वेराइटी और ऑप्शन्स मिल जाएंगे। ऐसा ही कुछ ब्लीच के साथ भी हैं। वैसे तो मार्किट में आपको कई तरह के ब्लीच मिल जाएंगे, जिनके जरूरत और फायदे अलग – अलग होते हैं। अगर आप भी किसी भी ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं तो उससे पहले इसके अलग – अलग टाइप्स के बारे में जान लें, लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले एक पैच टेस्ट जरूर लें।

यह भी पढ़ें – ब्लीच के बाद होती हो जलन तो अपनाएं ये उपाय

1. ऑक्सी ब्लीच (Oxy bleach) –

डल स्किन से बचने के लिए इसकी ये वेराइटी एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। आपको बता दें कि डलनेस की परेशानी अक्सर पॉल्यूशन भरे माहौल के कारण होती हैं। अगर आपकी स्किन भी पॉल्यूशन या किसी वजह से डल नजर आ रही हैं, तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। ये एक तरह की प्री ब्लीच क्रीम होती है, जो ना सिर्फ आपकी स्किन सेल्स में ऑक्सीजन पहुँचा कर इसे रिफ्रेश करती हैं, बल्कि ये स्किन के ऊपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाकर डैमेज से भी बचाती हैं। इसके इस्तेमाल के तुरंत बाद आपके चेहरे पर ग्लो नजर आने लगेगा।

Oxy bleachImage Source:

2. पाउडर्ड ब्लीच (Powdered bleach) –

अगर आप डार्क स्पॉट्स और पिंग्मेंटेशन की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकती है। आपको बता दें इसमें ब्लीच की क्वांटिटी काफी हाई रहती हैं इसलिए इसे तभी इस्तेमाल करें जब आपको ये दोनों परेशानी काफी ज्यादा हो।

Powdered bleachImage Source: 

यह भी पढ़ें – घर पर ही कर रहीं हैं ब्लीच, तो रखें इन खास बातों का ध्यान

3. मिल्क ब्लीच (Milk bleach) –

अगर आपको टैनिंग, डार्क स्पॉट्स या डल स्किन की परेशानी हो तो ये वेराइटी आपके लिए हैं। आपको बता दें ये मिल्क पाउडर और अमोनिया को मिलाकर तैयार किया जाता हैं। जैसे कि मिल्क इसमें एक इंग्रीडिएंट के तौर पर रहता हैं इसलिए ये आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ और नरिश भी करता हैं। इसके अलावा ये सेंसिटिव और ड्राई स्किन के लिए भी ये एक अच्छा ऑप्शन हैं।

Milk bleachImage Source: 

4. ऑयल बेस्ड ब्लीच (Oil based bleach) –

आपको बता दें कि ये ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये क्रिस्टल फॉर्म में आता हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा में नमी बरकरार बनी रहती हैं। इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।

Oil based bleachImage Source: 

यह भी पढ़ें – घर बैठे अपने चेहरे को ब्लीच करने के लिए अपनाएं यह तरीके

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments