महिलाएँ अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। हेयर केयर रूटीन के लिए जिस तरह शैम्पू का इस्तेमाल किया जाता हैं ठीक उसी प्रकार कंडीशनर भी बालों के लिए जरूरी होता हैं। ये आपके बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाता हैं लेकिन अगर आपको लगता हैं कि यह सिर्फ एक ही तरह का होता हैं तो आपका सोचना गलत हैं। आपको कंडीशनर कई तरह के मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करने का तरीका भी अलग-अलग होता हैं। अगर आप इन्हें सही प्रकार से प्रयोग नहीं करेंगी तो आपको मनचाहा परिणाम नही मिलेगा। आइए जानते हैं इसके अलग – अलग प्रकार के बारे में।
Image Source:
यह भी पढ़ें – शाइनी बाल पाने हो तो इस तरह बनाएं होममेड कंडीशनर
1. कंडीशनिंग क्रीम (Conditioning cream) –
आपको बता दें कि ये क्रीम फॉर्म में भी आता हैं। अगर हेयर कलर या किसी दूसरे ट्रीटमेंट के कारण आपके बाल रफ होने के साथ – साथ शाइन खो चुके हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप शैम्पू करने के बाद बालों पर लगाएं और शावर कैप से दस मिनट ढककर धो लें। इससे आपके बाल स्मूद और सॉफ्ट बनेंगे।
Image Source:
2. लिव – इन कंडीशनर (Leave – in conditioner) –
अगर आपके बाल पतले, फ्रिजी हैं तो ये कंडीशनर आपके लिए हैं। इसे शैम्पू करने के बाद हल्के गीले बालों में लगाएं। इसे धोने की जरूरत नहीं होती हैं। ये आपके बालों को मॉइश्चराइज़्ड करने के साथ ही एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाकर डैमेज से बचाता हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सर्दियों में इस्तेमाल करें होममेड कंडीशनर
3. रिंज – आउट कंडीशनर (Rinse – out conditioner) –
ये कंडीशनर का सबसे कॉमन टाइप हैं। जिसे आप डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं। अगर आपको ड्राईनेस की समस्या हैं तो आप इसका इस्तेमाल करें। शैम्पू करने के बाद गीले बालों पर इसे लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।
Image Source:
4. बॉडी बिल्डर कंडीशनर (Body builder conditioner) –
अगर आपके बाल काफी पतले हैं तो इसका इस्तेमाल करें। ये बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाएगा और टेक्सचर को भी बेहतर बनाएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – क्या एक ही ब्रांड के होने चाहिए शैम्पू व कंडीशनर?