अधिकतर महिलाएं व लड़किया मेकअप करने से पहले फाउंडेशन को बेस के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। इससे हमारी स्किन एक समान दिखती हैं और साथ ही खूबसूरती में भी चार – चाँद लगाते हैं, लेकिन सबसे जरूरी ये बात हैं कि आप अपनी स्किन टोन के अनुसार सही फाउंडेशन का चयन करें। आपको बता दें कि गलत फाउंडेशन का चुनाव आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाएगा और इससे आपकी खूबसूरती भी बिगड़ेगी। आइए जानते हैं किस तरह की स्किन टोन के साथ कैसा फाउंडेशन शेड परफेक्ट रहेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – फाउंडेशन को लंबे समय तक चेहरे पर टिकाने के लिए अपनाएं कुछ बेहद आसान टिप्स
1. व्हीटिश स्किन टोन (Whitish skin tone) –
आपको बता दें कि ज्यादातर महिलाओं की रंगत ऐसी ही होती हैं। अगर आप इसी स्किन टोन की श्रेणी में आती हैं तो आप हल्के रंग के फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें बल्कि, अपनी त्वचा के रंग के अनुसार वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करें।
Image Source:
2. डार्क स्किन टोन (Dark skin tone) –
इस तरह की स्किन टोन खासकर ऑयली होती हैं। अगर आपकी भी स्किन टोन ऐसी हैं तो आप अपनी त्वचा के रंग से मेल खाता फाउंडेशन चुनें। आप क्रीमी फाउंडेशन की जगह लिक्विड फाउंडेशन का प्रयोग करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गलती से खरीद लाईं हैं डार्क फाउंडेशन तो इस तरह करें उसका इस्तेमाल
3. डस्की स्किन टोन (Dusky skin tone) –
ऐसी त्वचा वाली स्किन टोन पर ब्राउनिश बेज शेड का फाउंडेशन अच्छा रहेगा। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगी। आप पर ब्राउन शेड्स या डार्क पिंक का ब्लशर अच्छा लगेगा। इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा।
Image Source:
4. फेयर स्किन टोन (Fair skin tone) –
अगर आपकी त्वचा फेयर हैं तो आप रोजी टिंट युक्त बेज कलर टोन वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके ऊपर अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप ऑरेंज शेड वाला फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इंडियन स्किन टोन के अनुसार अपने बजट में पाएं ये 5 फाउंडेशन