चेहरे की साफ-सफाई तो हम हर रोज नियमित रूप से करती ही हैं, पर क्या आप इसके सही तरीके के बारे में जानती है। क्योंकि चेहरे को धोने के गलत तरीकों का उपयोग करने से आपकी त्वचा पर कई तरह के नुकसान भी हो सकते है। अक्सर महिलाएं अपने चेहरे को साफ करते समय कई ऐसी गलतियां कर जाती हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं चेहरे को साफ करने के सही तरीको के बारे में, जो आपके चेहरे को साफ करने के साथ-साथ आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं। तो जानें चेहरे को साफ करने के सही तरीके के बारे में..
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़े – चेहरे की सफाई के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
1. गुनगुना पानी का इस्तेमाल-
अक्सर देखा जाता है कि सर्दीयों के समय आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती है, लेकिन यह तरीका आपकी त्वचा को बेजान और सूखा बनाने का काम करता है। इसलिए आप गर्म पानी की अपेक्षा गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ करें। जो आपके चेहरे की त्वचा के लिए भी सही रहे।
 Image Source:
Image Source:
2. मेकअप हटाने के बाद ही चेहरे को साफ करें-
यदि आप चेहरे पर मेकअप करती है तो ध्यान रखें इस मेकअप को सोने से पहले उतार लें, नहीं तो इससे त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते है। जो आपके चेहरे पर कील व मुहासों के होने का मुख्य कारण बनते है। चेहरे पर लगे मेकअप को उतारने के लिए आप कॉटन या किसी सॉफ्ट कपड़े में तेल की मदद से चेहरे को साफ कर लें। इसके बाद पानी से अपना चेहरा धो लें।
 Image Source:
Image Source:
3. मालिश करें-
चेहरे को साफ करने से पहले पानी से मुंह को धो लें। इसके बाद फेस-क्लीनर का उपयोग करें। चेहरे को साफ करते समय कुछ सेकंड तक चेहरे की मसाज करें। जिससे चेहरे का तेल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
 Image Source:
Image Source:
4. हल्के हाथों से पोछे-
चेहरे को साफ करने के लिए आप घरेलू चीजों का उपयोग कर सकती हैं, क्योंकि इसके कोई साइडइफेक्ट त्वचा पर नहीं पड़ते हैं। इससे चेहरा धोने से त्वचा में नमीं आती है। चेहरे को साफ करने के बाद तौलिए की मदद से चेहरे को थप-थपाते हुए, इसके पानी को पोछे। चेहरे को पोछते हुए ज्यादा रंगड़े नहीं इससे झुर्रियां होने की संभावनाएं बढ़ सकती है।
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़े – घर में करें सैलून स्टाइल से चेहरे की सफाई
5. मॉइस्चराइजर का उपयोग-
चेहर को साफ करने के बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा हमेशा साफ, सुंदर व मुलायम बनी रहेगी।

