बच्चे बहुत ही मासूम होते हैं, वह रोजाना अपने आसपास के माहौल को देखकर नई चीजें सीखते हैं। आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट्स का ट्रेंड चला हुआ है, जिसका छोटे बच्चे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, इतना ही नहीं, छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीजे भी सर्च करते हैं, जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। अगर आपको भी आपके बच्चे कम्प्यूटर या मोबाइल पर एडल्ट मूवी देखते हुए जाएं, तो ऐसे में आप इन टिप्स का इस्तेमाल करके उनकी इस लत को छुड़ा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन हेल्दी स्नैक्स को बड़े चाव से खाएंगे आपके बच्चे
1. बच्चे को समझाएं कि ऐसी फिल्मों में जो दिखाया जाता है, वह केवल लोगों की मानसिकता को भड़काने के लिए ही होता है।
Image Source:
2. एडल्ट मूवी से जुड़े किसी भी तरह के सवाल आपके बच्चे के मन में आएं, तो आप बड़ी ही समझदारी से उन्हें जवाब दें। इस दौरान उन्हें डांटे नहीं, आप एडल्ट मूवी से होने वाले नुकसान के बारे में अपने बच्चों से खुलकर बात कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बच्चे के गले में फंस जाएं कोई सिक्का या पैन तो इन टिप्स को अपनाएं
3. उनको यह समझाएं कि ऐसी फिल्मों में रिश्तों का केवल एक ही हिस्सा दिखाया जाता है, जबकि एक रिश्ते में आपसी तालमेल, जिम्मेदारी, प्यार और त्याग भी होता हैं, यही असली जिदंगी होती है।
Image Source:
4. आपकी समझदारी आपके बच्चे के भविष्य को सुधार सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः अापके बच्चे का तुतलाना बंद नहीं हो पा रहा हैं, तो अपनाएं यह टिप्स
5. उन्हें यह समझाएं कि हर काम की एक उम्र होती है, उम्र से पहले इन फिल्मों को देखने से मानसिक तौर पर उनके दिमाग पर गलत असर पड़ेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः अपने बच्चे को सिखाएं ये अच्छी आदते