Home विविध करवाचौथ स्पेशल : घर में ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाली

करवाचौथ स्पेशल : घर में ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाली

0

करवाचौथ का दिन आख़िरकार आ गया हैं। इस दिन महिलाएँ अपने पति के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। करवाचौथ का व्रत पति – पत्नी के प्यार भरे रिश्ते को मजबूत करता हैं। इस दिन वह सोलह शृंगार करके पूजा करती हैं। पूजा के लिए मंदिर की सफाई करना, कलश सजाना, पूजा की थाली सजना इत्यादि इस दिन के महत्व को और भी बढ़ा देते हैं। आपको बता दें कि पूजा की इस थाली में रोली, जल, सूखे मेवे, मिट्टी के दिए रख कर पूजा की जाती हैं। आइए जानते हैं करवाचौथ की थाली को आप किस तरह और भी सुंदर तरीके से सजा सकती हैं।

यह भी पढ़ें – करवाचौथ के दिन पति को करना हैं, इम्प्रेस तो यूज़ करें यह होममेड फेस पैक

1. पूजा का सारा समान रखने के लिए आप एक साफ – सुथरी और बड़ी थाली लें।

how to decorate the pooja thali this karwa chauth 1image source:

2. आप थाली को सजाने के लिए सुंदर रैपिंग पेपर से कवर कर सकती हैं या इनके चारों तरफ गोटा लगाकर इस पर मोती, नग और अन्य कई सजावटी सामग्री लगा सकती हैं।

image source:

3. अगर आप अपनी पूजा की थाली को और ज्यादा आकर्षक दिखाना चाहती है तो आप इसे रंगों और सुंदर फूलों से भी सजा सकती हैं।

image source:

4. थाली की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उस पर स्टील की या मिट्टी की छोटी – छोटी कटोरियाँ रखें जिसमें सिंदूर, हल्दी, चावल और रोली भरी हो।

image source:

यह भी पढ़ें – इस करवाचौथ में इन 7 मेकअप टिप्स को अपनाकर दिखें सबसे अलग

5. अगर आपके पास मिट्टी के दिए नहीं हैं तो ऐसे में आप घर पर आटे के दिए बना सकती हैं।

image source:

 

6. आटे के दिए बनाने के लिए आप थोड़े से साफ आटे को लेकर गूँथ लें और फिर इसे दिए की तरह शेप दें।

image source:

यह भी पढ़ें – दुल्हन की मेहंदी को ख़ास बनाएंगे ये बेहतरीन डिज़ाइन्स

7. अब आटे के दिए को रंगोली वाले रंगों से या रोली से रंग कर सजाएं।

image source:

यह भी पढ़ें – अब मेंहदी से चमकेगी आपकी किस्मत!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version