पार्टी में जा रही हैं, तो ऐसे करें मेकअप

-

अगर इस वीकेंड पर आप अपने हसबैंड या बॉयफ्रेंड के साथ किसी पार्टी में जाने वाली हैं तो इस तरह से तैयार हो कर जाएं कि सबकी निगाहें बस आप पर ही टिकी रहें। इसके लिए जरूरी है कि आप ये पहले ही डिसाइड कर लें कि आपको पार्टी में क्या पहन कर जाना है, ताकि आप अपने ड्रैस से मैचिंग करती हुई एक्सेसरीज़ पहले ही अरेंज कर लें।

अगर इस वीकेंड पर आप अपनेImage Source: https://newfashionmark.com/

सिर्फ अपने कपड़ों के चुनाव में ही सारा समय ना लगाएं। अपने मेक-अप और हेयरस्टाइल को भी समय दें। क्योंकि जब तक आपका मेकअप और हेयरस्टाइल सही नहीं होगा तब तक आपका लुक पूरा नहीं होगा। पार्टी में जाने से पहले ऐसे तैयार हों ताकि जो भी आपको देखे तारीफ़ किये बिना न रह पाएं।

सिर्फ अपने कपड़ों के चुनाव मेंImage Source: https://s3.amazonaws.com/

वैसे हर महिला सबसे आकर्षक और अलग दिखना चाहती है। इसलिए इस मौके का फायदा उठाएं और पार्टी में दिखें सबसे खूबसूरत। यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप किसी भी पार्टी में बेहद आकर्षक नज़र आएंगी।

वैसे हर महिला सबसेImage Source: https://picture-cdn.wheretoget.it/

1. पार्टी में और दिनों से अलग दिखना चाहती हैं तो वेस्टर्न कपड़े पहनें। जैसे मैक्सी ड्रैसेस, गाउन या कोई भी एलिगेंट वेस्टर्न वेयर।

पार्टी में और दिनों सेImage Source: https://fashionmaxi.com/

2. अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप करें। वेस्टर्न वियर के साथ मेकअप हल्का रखें।

Portrait of attractive young adult woman applying blusherImage Source: https://ieslightlogic.org/

3. ध्यान दें अगर पार्टी रात की है तो डार्क मेकअप करें और अगर पार्टी दिन की है तो रात की पार्टी की अपेक्षा मेकअप थोड़ा लाइट रखें।

ध्यान दें अगर पार्टी रातImage Source: https://i.ytimg.com/

4. मेकअप के पहले अपने चेहरे को अच्‍छे से साफ कर लें और टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर से आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।

woman applying dry cosmetic tonal foundation on the faceImage Source: https://sites.psu.edu/

5. अगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हैं तो आप फाउंडेशन केसाथ-साथ कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं। हमेशा अपनी स्किन टोन से लाइटर टोन का फाउंडेशन व कंसीलर इस्तेमाल करें।

अगर आपकी स्किन परImage Source: https://1.bp.blogspot.com/

6. अगर आपकी ड्रेस ज्यादा हैवी नहीं है तो बहुत डार्क मेकअप ना करें जैसे कि लिपस्टिक और आई शेड्स थोड़े हल्के रंगो के उपयोग करें। आंखों पर मस्कारा लगाएं। आप लिक्विड काजल की जगह पेंसिल वाला काजल भी यूज़ कर सकती हैं।

अगर आपकी ड्रेस ज्यादाImage Source: https://www.anazahra.com/

7. अगर आपकी ड्रेस हैवी है तो लिक्विड काजल का इस्तेमाल करें और मस्कारा लगाएं। साथ ही लिपस्टिक और आई शेड्स डार्क कलर के यूज़ करें। चाहें तो होठों के लिए लिक्विड लिप ग्लॉस का उपयोग भी कर सकती हैं।

अगर आपकी ड्रेस हैवी हैImage Source: https://womanmirror.ru/

8. मेकअप के बाद नंबर आता है ज्वेलरी का। अगर आपकी ड्रेस लाइट है तो हैवी ईयरिंग्स पहने और अगर हैवी ड्रेस है तो ज्वेलरी थोड़ी लाइट पहने क्योंकि आपकी ड्रेस पहले से ही काफी हैवी है। अगर ज्यादा ज्वेलरी पहनेंगी तो ये आपके लुक को थोड़ा ओवर कर सकता है।

मेकअप के बाद नंबर आताImage Source: https://wvnxauyuhw3tdg8322zvarhm.wpengine.netdna-cdn.com/

9. अब बारी है हेयर स्टाइल की, आप चाहे कितना भी अच्छा मेकअप कर लें या ज्वेलरी पहनें जब तक आपका हेयर स्टाइल सही नहीं हैं आपका लुक परफेक्ट नहीं लग सकता। इसलिए अपने बालों को अच्छा सा हेयर स्टाइल दें।

अब बारी है हेयर स्टाइलImage Source: https://stylejust.com/

10. अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें खुला ही छोड़ दें। खुले बालों में भी काफी स्टाइल दिए जा सकते हैं। जैसे कि आप अपने बालों को सामने की ओर से पफ दे सकती हैं या क्लिप्स की मदद से सामने के बाल थोड़े-थोडे लेकर पीछे की ओर घुमा कर पिन अप कर सकती हैं। अगर आपके बाल लम्बे हैं तो आप अच्छा सा जूड़ा भी बना सकती हैं। अगर आपने गाउन पहना है तो जूड़े में आप काफी आकर्षक दिखेंगी।

अगर आपके बाल छोटे हैंImage Source: https://cdn.shopify.com/

पार्टी में जाने से पहले अगर आप इन बातों का ख्याल रखती हैं तो आप बेहद खूबसूरत नज़र आएंगी और पार्टी में सभी की नज़रे आप पर ही टिकी रहेंगी।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments