‘रूठे यार नूं मना ले कमलेया… के रब आपे मन जावेगा…’आपने अगर ये गाना सुना है तो आपको इसका मतलब भी अच्छे से पता होगा। बेशक यह एक गाना हो, लेकिन ऐसा ही कुछ हमारे रिश्तों के साथ भी असल जिंदगी में होता है। जहां एक तरफ अपने यार अपने पार्टनर की तुलना रब से की जाती है। जिसके साथ सातों जनम निभाने का वादा किया जाता है। वहीं कुछ छोटी मोटी तकरार होने पर प्यार की नाजुक डोर से बंधा ये रिश्ता पलभर में टूटने की कगार पर आ खड़ा होता है। आपने सुना होगा की जहां खार नहीं, वहां प्यार नहीं। ऐसा कोई रिश्ता नहीं होता जिसमे तकरार और छोटी-मोटी बातें नहीं होती है। लेकिन वहीं छोटी-छोटी बातें जब बड़े तकरार का रूप ले लेती है तो अंजाम भयंकर ही होते हैं। जिसका परिणाम आपको बाद में भुगतना पड़ता है।
Image Source: https://www.womenfitness.net/
जिसका दर्द वही इंसान समझ सकता है। जिसने इन रिश्तों के टूटने के दर्द को सहा हो। तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं किसी रिश्ते के टूटने तक कोई बात पहुंचे इसके लिए जरूरी है कि क्यों ना उस रिश्ते को बचाने की कोशिश की जाए। इसके लिए जरूरी है की अगर आपका पार्टनर आपकी किसी बात से नाराज है तो आप आगे बढ़कर उसे मना लें। वहीं इसके बीच अपने अहम को आगे ना आने दें। जिससे आपका रिश्ता काफी मजबूत बनेगा साथ ही यह तकरार प्यार को बढ़ावा देने का काम करेगी।
Image Source: https://media.deseretdigital.com/
वहीं दूसरी ओर अगर ऐसा आप नहीं करते हैं तो आप चाहे जिंदगी में कितने ही आगे क्यों ना बढ़ जाएं। लेकिन कहीं ना कहीं दिल के कोने में एक याद हमेशा बसती रहेगी, जो हमेशा आपसे कहेगी की एक मौका इस रिश्ते को बचाने के लिए दिया जा सकता था। ऐसे में अगर आप भी इस वक्त इसी समस्या से जुझ रहे हैं कि आप अपने रिश्ते के लिए क्या करें। अपने टूटते रिश्ते को कैसे बचाएं। तो ज्यादा सोचिए मत और हमारे बताए गये इन टिप्स की मदद से अपने यार को मना लीजिए। साथ ही पुरानी बातों को भूलकर एक नयी शुरूआत के साथ रिश्तों में एक नयी मिठास भरिए। क्योंकि दिल टूटने का दर्द आपको उस वक्त पता चलता है जब आपके पास कुछ खोने को नहीं होता और उसका फिर आप को जिंदगी भर अफसोस रहता हैं। ऐसे में समय रहते ही अगर अपना रिश्ता बचा लिया जाए तो क्या बुराई है। तो चलिए जानते हैं कैसे अपने टूटे रिश्तों को जोड़ा जाए।
Image Source: https://www.totallifemagazine.com/
दिमाग से सोच समझकर फैसला लें
ये तो मानने वाली बात है की प्यार में ज्यादातर लड़कियां जज्बाती हो जाती है। ऐसे में जज्बाती इंसान कई बार अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी दे मारता है। इसलिए जरूरी है की अपने रिश्तों में कभी भी भावनाओं में बहकर फैसला ना लें। इसके लिए दिलों दिमाग दोनों का इस्तेमाल करें। बेशक आप दोनों अलग हो गये हो। इसके पीछे चाहे जो भी कारण रहे हों। लेकिन हमेशा दिलों दिमाग से सोचकर ही दोबारा उस रिश्ते की तरफ कदम बढ़ाएं। ऐसे में अगर आपसे कुछ गलती हुई है तो उसे स्वीकारने में कोई हर्ज नहीं है। इससे आप अपने रिश्ते को एक नया मौका दे सकती हैं। जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होने के साथ-साथ और पक्का हो जाएगा।
Image Source: https://ghnews101.com/
दोनों मिलकर करें कोशिश
रिश्ते भी बैलगाड़ी के दो पहिए की तरह ही होते है जो एक पहिए पर नहीं चल सकते है, इसके लिए दोनों पहिओं का बराबर होने के साथ-साथ सही होना जरूरी होता है। जिसके लिए अगर आप अपनी रिश्ते रूपी गाड़ी को सही तरीके से चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप बीती बातों को भूलने की कोशिश करें। उसके बाद ही दोबारा उस रिश्ते के बारे में सोचें। इसके अलावा अगर आपके मन में अपने पार्टनर को लेकर कुछ बातें हैं तो उन्हें अपने दिमाग से निकाल दें और एक दूसरे पर इल्जाम लगाने की बजाए एक दूसरे से प्यार करना सीखें। वहीं जबकि आप अब एक नये सिरे से रिश्ते की शुरआत कर रहे हैं तो याद रखें कि एकदूसरे की कद्र करें और अपने रिश्तों में पहले जो हो चुका उसे भूलकर दोबारा नये तरीके से रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करें।
Image Source: https://www.mydearvalentine.com/
रिश्तों में झूठ नहीं, सच बोलें
किसी भी रिश्ते की नींव झूठ पर खड़ी नहीं कि जा सकती। इसके बारे में आपको भी पता होगा की झूठ एक ना एक दिन खुल ही जाता है। इसके लिए जरूरी है की आप अपने रिश्ते में कभी भी झूठ का सहारा ना लें। अपने पार्टनर के लिए हमेशा वफादार बने रहें और पूरी ईमानदारी के साथ अपने रिश्ते को निभाएं। क्योंकि अगर आपने अपने रिश्तों में झूठ का सहारा लिया तो एक ना एक दिन झूठ का दीमक आपके रिश्ते को चाट जाएगा। जिसके बाद आपके लिए हाथ मलने के अलावा कोई कुछ और बाकी नहीं रहेगा।
Image Source: https://images.articlesbase.com/
प्यार में छोटा–बड़ा ना करें
आपने भी सुना होगा की जहां प्यार होता है वहीं ऊंच नीच, छोटा-बड़ा कुछ मायने नहीं रखता है। ऐसे में आप चाहे तो अपने पार्टनर से चाहे रूतबे में ही कितने भी बड़े क्यों ना हो। लेकिन गलती से भी उसे किसी बात पर नीचा दिखाने की कोशिश ना करें। क्योंकि रिश्तों में तेरा-मेरा नहीं होता है। इसलिए इसी चीज को ध्यान में रखते हुए अपने पार्टनर को बराबर समझे और उसे बराबरी का ही दर्जा दें। इसी को देखते हुए आपका रिश्ता आगे दूर तक जा सकेगा। साथ ही दोनों में प्यार भी बढ़ेगा।
Image Source: https://freedomfastlane.com/
एक बार दोबारा मिलकर नई शुरूआत करें
बीते वक्त में आपके साथ जो भी हुआ, उसको भूलकर आप एक नई शुरूआत करने की सोचें। अपना वही प्यार और आकर्षण दोबारा वापस पाने की कोशिश करें। इसके लिए आप चाहें तो किसी डेट पर भी जा सकते हैं। क्योंकि जो बीत गई सो बात गई। लेकिन उसको याद करके बार-बार टेंशन लेने से अच्छा है की अपने पार्टनर के साथ वक्त इंजॉय करें, एक दूसरे को गिफ्ट दें। एक दूसरे की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार हो, एक दूसरे की तारीफें करें। इससे आपके रिलेशनशिप को एक नयी ताजगी मिलेगी। साथ ही यह रिश्ता धीरे-धीरे मजबूत होने लगेगा।