अपने प्यार से दूर होने का ख्याल हर किसी को परेशान कर देता है, ऐसे तो हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आता जाता रहता है, लेकिन कई बार यह उतार चढ़ाव रिश्ते के बीच में दरार बन जाता है। क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपका पार्टनर आपको नजरअंदाज कर रहा है। ऐसे में आपका अंदर ही अंदर घुटने से बेहतर है कि अपने रिश्ते को एक बार फिर मौका दें और अपने पार्टनर के करीब जाएं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः पार्टनर के साथ आपके खास पलों को प्रभावित करती है ये आदतें
1 अपनी भावनाओं का आंकलन करें
इसके लिए सबसे पहले यह पता करें कि आपके मन में ऐसे भाव क्यों आ रहें हैं। क्या आपके पार्टनर ने ऐसा कुछ किया है जिससे आपको बुरा लग रहा हों। अपने रिश्ते में नया मोड़ लाने से पहले आप खुद से यह सवाल जरूर करें।
Image Source:
2 उनसे बात करें
बात करने से हर रिश्ता मजबूत बनता है, ठीक इसी तरह आपको जब महसूस हो कि आप अपने पार्टनर से आप दूर हो रहीं हैं तो उनसे बात करें, ऐसा करने से आपके मन को भी शांति मिलेगी और आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः फ्लर्टी पार्टनर की आदत ऐसे करें ठीक
3 डिफेंसिव ना बनें
डिफेंसिव होने पर हम सामने वाले इंसान पर इल्जाम लगाना शुरू कर देते हैं। इससे बात और भी बढ़ती है, इसलिए अपनी बात को आप सहज ढंग से कहें। इसी के साथ कोशिश करें कि आपकी आवाज कम रहें।
Image Source:
4 उनका नजरिया भी समझने की कोशिश करें
हां, हम जानते हैं कि आपका मूड इस दौरान काफी बुरी तरह खराब हो सकता है, इस समय आप किसी कि सुनना भी नहीं चाहती हैं, लेकिन फिर भी आप अपने साथी को समझाने की कोशिश करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः संबंध बनाने के दौरान कभी न करें पार्टनर से ये बातें
5 एक दूजे के साथ समय बिताएं
किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी है कि आप एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। इस दौरान आप अपने पार्टनर से अपने दिल की सारी परेशानियों को बताकर अपने रिश्ते को सही कर सकती हैं। आप चाहे तो अपने पार्टनर को लंच या डिनर डेट पर ले जाकर उनसे बातचीत कर सकती हैं। इससे आप दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगी।
Image Source:
6 अपने पार्टनर को समझें
हम आपको बता दें कि पुरुषों के पास महिलाओं की तरह सिक्स्थ सेंस नहीं होता है। इसलिए यह कभी ना सोचें कि आप हिंट्स देंगी और वह आपकी बात को समझ जाएंगे। आपको उन्हें स्पष्ट करके अपनी बात बतानी होगी तभी वह आपकी बातों को समझ पाएंगे।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 6 लक्षणों से जानें कि आपका पार्टनर वर्जिन है या नहीं