सौंदर्य की समस्याओं को लेकर बाजार में अनेक उत्पाद मौजूद होते है लेकिन ऐसा लगता है कि सौंदर्य विशेषज्ञ घुटनों के कालेपन को लेकर उपाय बताना भूल गए है। अक्सर लोग अपने चेहरे, हाथ और पैर पर तो ध्यान देते है लेकिन घुटनों का कालापन उन्हें दिखाई नहीं देता है लेकिन जब आप कोई ड्रेस या शॉर्ट्स में फोटो देखते है तो तुरंत आपकी नजर घुटनों पर जाती है। आपको किसी के सामने शर्मिंदा ना होना पड़े इसलिए हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए है।
Image Source: amazonaws
हमारे घुटने हमारे जीवन में अह्म भूमिका निभाते है, ये हमारे शरीर को सपोर्ट देते है। हम जब डैनिम पहनते है तब घुटने बहुत रगड़ खाते है। इसके बावजूद हम शरीर के कई हिस्सों पर मॉश्चराइजर लगाते है लेकिन घुटनों को नजरअंदाज कर देते है। जिसकी वजह से वो रूखे हो जाते है और उनके ऊपर मृत त्वचा जम जाती है लेकिन अब आपको चिंतित होने की जरुरत नहीं है हम आपके लिए आसान तरीके लाए है। जिससे आपको घुटनों के कालेपन से निजात मिल सकेगी लेकिन आपको इसके लिए थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा और कुछ दिनों तक मेहनत करनी पड़ेगी।
Image Source: blogspot
1- ओटमील स्क्रब- इस स्क्रब को बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच ओटमील, 2 चम्मच ताजा क्रीम और 1 चम्मच शहद को मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को थोड़ी देर तक घुटनों पर लगाने के बाद हल्के हाथ से स्क्रब करें। इस दौरान अपने हाथों को गीला करते रहे। फिर अपने घुटनों को ठंड़े पानी से धो लें।
Image Source: wikitricks
2- बेकिंग सोड़ा और दूध- इस मिश्रण को बनाने के लिए थोड़ी मात्रा में दूध लें और उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोड़ा मिला लें। इन दोनों को मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसको घुटनों पर लगाकर हर दूसरे दिन मसाज करें। दोनों ही तत्व बेहतर एक्सफोलिएटिंग एजेंट माने जाते है।
Image Source: wikitricks
3- नारियल का तेल और नींबू का रस- एक बाउल में 1 चम्मच नारियल के तेल में ½ चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर इस तेल को अपने घुटनों पर रगड़े और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। नारियल का तेल आपके घुटनों को नमी देगा और नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है।
Image Source: businessinsider
आपको बता दें कि घरेलू नुस्खों में रसायन मौजूद नहीं होते है जिसके चलते वो आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुचाते है लेकिन फिर भी ये चीजे आपकी त्वचा पर एलर्जी कर सकती है। इसलिए इनमें से कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले पैट्च टेस्ट जरुर कर लें।