अक्सर देखा जाता है कि ऑफिस में लोग किसी को भी बढ़ता हुआ नही देख सकते है फिर चाहे सहकर्मी का प्रमोशन हो या उसकी बाते ज्यादातर बॉस से हो रही हो तो दूसरे लोगों में आपके प्रति नकारात्मकता की भावना आने लगती है। वे सभी लोग आपसे ईर्ष्या करने लग जाते हैं। लेकिन, यदि आपके साथ भी इस तरह का रवैया ऑफिस में देखने को मिल रहा है तो इस तरह के ईर्ष्यालु सहकर्मियों से निपटने के लिए कुछ खास तरीके बता रहे है जिसका इस्तेमाल करके आप ऐसी स्थितियों को आसानी से संभाल सकते हैं।
1. डिप्लोमैटिक रहने की कोशिश करें
ऐसा भी होता है कि जब आप ऑफिस जाती है और आपके बॉस आपको ज्यादा अहमियत देते है तो ऐसे में आपके सहकर्मी आपको जानबूझकर अनदेखा करना शुरू कर सकते हैं। तो, ऐसी स्थितियों में, आपको बस शांत रहने और डिप्लोमैटिक तरीके के साथ स्थिति से निपटने की आवश्यकता है। इसके अलावा, बातचीत में नम्रता बनाये रखें। सभी के साथ अच्छा दोस्ताना रवैया बनाए रखें।
2. हमेशा आपसी कॉमन्यूकेशन ऑफिसयली करें
जब ऑपिस में काम करने की बात आती है, तो इस बात का ध्य़ान आवश्यक रखें कि कोई भी काम को का जबाब जब आप ईमेल के द्वारा देते है तो अपने सिनियर्स को लूप में जरूर रखें। यह सरल टिप आपको उस समय बचाएगा जब आपको बिना किसी कारण के टार्गेट किया जा रहा हो।
3. बोलने से पहले सोचें
जब भी आप ऑफिस मं काम करने वालो के साथ गपशप करते/ या करती है तो अपनी बातों को बोलने से पहले सोच लें कि आप सही समय पर सही बात कर रही है या नही। इसलिये दूसरों के बारे में बात करने से बचना चाहिए।
4. भाषण देने की अपेक्षा सिखाएं
यदि आप ऑफिस में अपने सहकर्मियों की मदद कर रहे हैं, तो उसके लिये जरूरी है कि उसे भाषण देने के बजाय सिखाने की कोशिश करें। और आप अपने विचारों को काफी अच्छी तरह से उनके सामने पेश करने की कोशिश करें फिर उसके उपर है कि वो आपके बातों का पालन करे या ना करें।
5. डींग मारने से बचें (ईर्ष्यालु सहकर्मियों से वचने का सबसे अच्छे तरीकों में से एक)
ऑफिस में अपनी प्रतिभा को साबित करना एक मील के पत्थर के बराबर है पर ढीगें मारकर साबित करना पके लिये खतरनाक हो सकता है क्योकि बार बार ढीगे मारने पर एक दिन जब आपको स्पष्टीकरण की आवश्यकता होगी तब आप सबके सामने शर्मिदगी ही उठानी पड़ सकती है।
6. एक लो-प्रोफाइल बनाए रखें
अपने ईर्ष्यालु सहकर्मियों से निपटने का यह सबसे अच्छा तरीका है। कि ऑफिस में यदि आको किसी ऊचें दायरें पर रखा जा रहा है तो अपनी इस प्रोफाइल के बारें में किसी को ना बतायें। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और अपने सहकर्मियों पर विश्वास और विनम्रता से पेश आएं।