प्रदूषण और धूप-धूल के कारण बालों की चमक खो जाती हैं। ऐसे में महिलाएं अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए महंगे शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। जिससे बालों को फायदा मिलने के बजाय बालों को नुकसान पहुंचता हैं। इससे बाल ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहें हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को चमकदार बना सकती हैं। आइए जानते हैं खूबसूरत बाल पाने के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – जूड़ा बनाने से भी होता है बालों को नुकसान
1. मेथी दाना (Fenugreek seeds)-
आपको बता दें कि मेथी दाना बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप रात में दो चम्मच मेथी के दाने को पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों में लगाएं। इससे आपके बाल खूबसूरत बनेंगे।
Image Source:
2. प्याज का रस (Onion juice)-
बालों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए आप प्याज के रस को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप प्याज के रस में नींबू का रस और खट्टा दही डालें और इसे अच्छे से मिला लें। अब इसे अपने बालों में 30 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। सूखने के बाद बाल पानी से धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – किचन की इन चीजों से पाएं मुलायम और चमकदार बाल
3. ऑलिव ऑयल (Olive oil)-
अगर आप अपने बालों को शाइनी बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करें और इससे अपने बालों की मसाज करें। फिर कुछ देर बाद पानी से बाल को धो लें।
Image Source:
4. शहद (Honey)-
बालों के लिए शहद काफी फायदेमंद हैं। इससे बालों को नमी मिलती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप शहद में थोड़ा सा दूध मिला लें। फिर इससे अपने बालों की मसाज करें। कुछ देर बाद पानी से बाल धो लें। इससे आपके बालों में चमक आएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बालों और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए अपने आहार में शामिल करें अंडा