इन आसान टिप्स से पाएं मिनटों में खूबसूरत और स्टाइलिश लुक

-

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन कई बार घर के काम, ऑफिस के काम की वजह से मेकअप, हेयरस्टाइल के लिए टाइम ही नहीं मिलता हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपके लिए ऐसे कई ब्यूटी टिप्स लेकर आएं हैं जो आपको इस समस्या से दूर करेंगे और आपको खूबसूरत और स्टाइलिश लुक भी देंगे।

यह भी पढ़ें – बिना मेकअप ऐसे पाएं हॉट एंड स्टाइलिश लुक

1. कॉटन बड से पाएं स्मोकी लुक (Get smokey look with cotton bud)-

खूबसूरत, स्टाइलिश और स्मोकी लुक के लिए अब आपको घंटों समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं हैं। आप इस ग्लैमरस लुक के लिए बस अपनी आंखों के ऊपर की लैशलाइन पर लाइनर लगाएं। फिर इसके बाद कॉटन बड की मदद से लाइनर को स्मज करें। आपको मिनटों में स्मोकी लुक मिल जाएगा।

Get smokey look with cotton budimage source:

2. झटपट ऐसे करें नेल आर्ट (Do Instant nail art)-

आप नेल आर्ट के लिए इस उपाय को अपना सकती हैं। इसके लिए आप पहले बेस कोट लगाएं और फिर कोई नेल पेंट लगाकर हल्का ग्लिटर इस पर डालें और दोबारा ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाएं। इस तरह आप नेल आर्ट मिनटों में कर सकती हैं।

Do Instant nail artimage source:

यह भी पढ़ें – अपने होठों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ना करें यह काम

3. बालों को रात में धोएं (Wash hair at night)-

धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से आजकल हर दूसरे दिन बाल गंदे हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आपको हफ्ते में इन्हें दो से तीन बार धोने की जरूरत पड़ती हैं। बालों को धोने के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता हैं, फिर इन्हें धोने और सुखाने के लिए एक्स्ट्रा टाइम निकालना पड़ता हैं। ऐसे में आप सुबह की जगह इसे रात में ही धो लें या ऑफिस से आने के बाद भी धो सकती हैं। इससे आप अपना बाकी काम कर सकती हैं और तब तक उतनी देर में यह सूख भी जाएंगे।

Wash hair at nightimage source:

4. बालों को कर्ल करने के लिए (To curl hair)-

अगर आप भी सुबह बालों को कर्ल करने में अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहती हैं, तो आप रात में ही ढिली चोटी बनाकर सो जाएं। आपको बता दें कि इसके लिए आपके बाल हल्के गीले होने चाहिए। इसके अलावा आप चाहें तो बालों को कई सेक्शन में बांटकर ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं। इससे आप मिनटों में खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

To curl hairimage source:

यह भी पढ़ें – त्वचा की रंगत को निखारने के लिए अपनाएं ये तरीके

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments