लड़कियों का गहना हैं उनकी खूबसूरती। जिसके प्रति वह काफी सजग रहती हैं। कुछ तो प्राकृतिक तौर पर खूबसूरत होती हैं और कुछ तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेकर खूबसूरत बन जाती हैं। जिसके लिए वे ब्यूटी पार्लर में फेशियल, थ्रेडिंग, मेनिक्योर और पैडीक्योर करवाती हैं। सामान्यतः चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करती हैं, लेकिन कुछ महिलाएं हैं जो अपने हाथों और पैरों को भी खूबसूरत बनाने के लिए ध्यान देती हैं। हाथों और पैरों की खूबसूरती भी मायने रखती हैं क्योंकि लोगों का ध्यान इन पर भी जाता हैं। पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए आपके पास पार्लर जाकर पैडीक्योर करवाने का समय नहीं हो, तो भी आप घर पर ही प्राकृतिक विधियों का इस्तेमाल कर अपने पैरों को खूबसूरत बना सकती हैं। आइए जानते हैं घर पर पैडीक्योर करने के तरीकों के बारे में…
यह भी पढ़ें – बारिश के दिनों में कुछ इस तरह बरकरार रखें अपने पैरों की खूबसूरती
घर पर पैडीक्योर करने की सामग्री –
• गर्म पानी
• टब
• पाइन एप्पल के कटे हुए टुकड़े
• लूफा और पाइन एप्पल की छाल, स्क्रब के लिए प्यूमिक स्टोन
• नेल पॉलिश रिमूवर
• नेल क्लिपर और क्यू टिप्स
• फ्रूट क्रीम या कोई भी नेचुरल ऑयल
यह भी पढ़ें – फटे पैरों को ओटमील फुट स्क्रब से बनाएं खूबसूरत
ऐसे करें पेडीक्योर –
1. पेडीक्योर करने के लिए आप सबसे पहले अपने पैरों के नाखूनों से नेल पॉलिश को हटा लें और फिर एक टब में पाइन एप्पल के कटे हुए टुकड़े और गर्म पानी डालें। अब इस टब में अपने पैरों को लगभग पंद्रह मिनट तक डालकर रखें।
2. अब पैरों की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए इनके कठोर भागों को पाइन एप्पल की छाल या लूफा से स्क्रब करें।
3. इस प्रोसेस को पैरों की उंगलियों से शुरू करें और एंकल्स तक गोलाकार मुद्रा में लें जाएं।
4. इसके बाद आप पैरों को पानी में दस मिनट तक डुबोकर रखें।
5. अब क्यूटिकल के बेस पर नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करें।
6. फिर क्यू टिप्स से उन्हें अंदर करें।
7. अब पैरों के बढ़े हुए नाखूनों को काट लें और पैरों को अच्छे से रगड़े।
8. फिर पैरों में नेचुरल ऑयल से अच्छे से मसाज करें या इसके लिए आप फ्रूट क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
9. अब पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए आप कोई भी पसंदीदा नेल पॉलिश लगा सकती हैं।
10. इस तरह आप अपने पैरों को घर पर ही पेडीक्योर कर सकती हैं। इससे आपके पैर बिना पार्लर जाए खूबसूरत हो जाएंगे।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सर्दियों के समय खूबसूरती बढ़ाने वाले आसान ब्यूटी ट्रिक्स…