हर लड़की लंबे और खूबसूरत बाल की चाहत रखती हैं, लेकिन कई बार ज्यादा केमिकल वाले शैम्पू के प्रयोग से बालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में ज्यादातर लड़कियां अपने बालों की रूसी व बेजान बालों की समस्या से ही परेशान रहती हैं। अपने बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनसे आप अपने बालों से जुड़ी परेशानियों को आसानी से दूर कर सकती हैं। आपको बता दें कि आलू एक ऐसी चीज हैं जिनसे आप अपने बालों की सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे..
यह भी पढ़ें – हेयर लॉस से बचने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये खाद्य पदार्थ
1. घने और मुलायम बालों के लिए (For thick and soft hair)-
अगर आप घने और मुलायम बाल पाना चाहती हैं, तो सबसे पहले आप 2 से 3 आलू ले लें, फिर इसे छील लें और इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट में शहद और अंडे का पीला हिस्सा मिक्स कर दें। पेस्ट तैयार होने पर इसको अपने बालों पर लगाएं और कुछ देर के लिए बालों को सूखने के लिए छोड़ दें, जब यह सूख जाएं तो किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लें।
Image Source:
2. रुसी से निजात पानी के लिए (Get rid of dandruff)-
रूसी की समस्या से निजात पाने के लिए आप 1 या 2 आलू ले लें, फिर इन्हें पीसकर इनका रस निकाल लें। इसके बाद इस रस में दही और नींबू मिला लें और इस पेस्ट को बालों में लगा लें। कुछ देर बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इन 7 हेयर मास्क का इस्तेमाल कर बालों को पतला और बेजान होने से बचाएं
3. लंबे बालों के लिए (For long hair)-
अगर आप लंबे बाल पाना चाहती हैं तो 2-3 आलू का रस निकाल लें, फिर इसमें एक या दो चम्मच एलोवेरा जैल मिक्स कर दें। अब इस पेस्ट को तीस से चालीस मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें। जब बाल सूख जाए तो बालों को पानी से धो लें और शैम्पू कर लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बालों में से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं यह टिप्स