महिलाओं की आंखें उनकी खूबसूरती को बढ़ाती हैं और इन आंखों की खूबसूरती को और खूबसूरत बनाती हैं उनकी अच्छी आईब्रो। जब आईब्रो घनी हो, अच्छी शेप एंड साइज में हो तो चेहरा और खूबसूरत लगता हैं। अपनी आईब्रो को घना दिखाने के लिए महिलाएं आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं, जो एक सामान्य तरीका हैं। वैसे आप अपनी आईब्रो को स्थायी तौर पर घना बना सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ उन घरेलू तरीकों के बारे में जिसे अपनाकर आप अपनी आईब्रो को घना बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें – प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर से अपने बच्चे के दांतों और मुंह की करें देखभाल
1. प्याज का रस (Onion juice)-
आप अपनी आईब्रो को घना बनाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले प्याज का रस निकाल लें और इसे फिर अपनी आईब्रो पर पांच मिनट तक लगा कर छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से इसको धो लें। आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
image source:
2. दूध (Milk)-
आईब्रो को अच्छी शेप एंड साइज देने में दूध काफी फायदेमंद होता हैं। आपको बता दें कि दूध में प्रोटीन और न्यूट्रिशियंस भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह आईब्रो को हेल्दी भी बनाता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए दूध में रूई को डुबो लें और फिर अपने भौहों पर लगाएं और जब यह सूख जाएं तो इसे गुनगुने पानी से धो लें।
image source:
यह भी पढ़ें – रोगों से पाना चाहती हैं मुक्ति, तो मिल्क बाथ लेना करें शुरू
3. नींबू (Lemon)-
आप अपनी आईब्रो को घना बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए नींबू का एक छोटा टुकड़ा काट लें और भोहौं पर दो मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें ।
image source:
4. डाइट का भी रखें ख्याल (Take care of diet too)-
घनी आईब्रो पाने के लिए आप अपने खाने में हेल्दी डाइट को शामिल करें। ध्यान रहें कि आप ऐसा भोजन लें जिसमें विटामिन ए, ई, सी और आयरन इत्यादि भरपूर मात्रा में हो।
image source:
यह भी पढ़ें – इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर पाएं चिकनपॉक्स के दागों से मुक्ति