हर महिला कि यह चाहत होती हैं कि उनकी खूबसूरत त्वचा हो, लेकिन कई बार बाजारों में मिलने वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान पहुंचता हैं, क्योंकि उन प्रोडक्ट्स में केमिकल्स की मात्रा मौजूद होती हैं। ऐसे में हमें त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता हैं, तो आइए आज हम आपको त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खें बताने जा रहें हैं। जिसके जरिए आप खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – जामुन की गुठलियां भी हैं आपके लिए फायदेमंद
1. पिगमेंटेशन की समस्या का हल (Solution of pigmentation problem)-
पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप तीन चम्मच दूध में आधा कप बादाम पाउडर और आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और इसका एक पेस्ट बनाएं। इस्तेमाल के लिए नहाने से पहले इस पेस्ट को लगाएं। ऐसा करने से पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती हैं और आप खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं।
Image Source:
2. मुहांसों से मुक्ति (Freedom from Acne)-
इस समस्या से निजात पाने के लिए नींबू की कुछ बूंदों को आधा चम्मच दही में मिला लें और मुहांसों पर लगाएं। इसके अलावा मुंहासों को जल्दी ठीक करने के लिए टी ट्री आयल का प्रयोग करें और सात से आठ ग्लास पानी हर रोज पीएं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ऑयली फेस की समस्या को पल में छूमंतर करते हैं यह उपाय
3. डार्क कॉम्प्लेक्शन को कैसे दूर करें (How to remove dark complexion)-
डार्क कॉम्प्लेक्शन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर बीस मिनट तक टमाटर की स्लाइस को रगड़े। इसके अलावा 15 से 20 मिनट तक आधा कटा नींबू को रगड़े। जिससे आप खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं।
Image Source:
4. जरूरी है फेस मास्क (Necessary face mask)-
अपने स्किन के अनुसार चेहरे पर फेस मास्क लगाएं। इसके इस्तेमाल से त्वचा ग्लो करती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बिना मेकअप के भी आप पा सकती है गजब का निखार