फिटकरी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा हैं। आपने सैलून में भी फिटकरी का इस्तेमाल होते हुए देखा होगा। सेविंग करने के बाद या खारे पानी को साफ करने के लिए फिटकरी का उपयोग होता हैं। इतना ही नहीं, फिटकरी के इस्तेमाल से त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता हैं, साथ ही साथ यह आपको खूबसूरत बनाती हैं और बालों को भी स्वस्थ रखती हैं। आइए जानते हैं फिटकरी के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में…
यह भी पढ़ें – शरीर के मोटापे को कम करने में असरदार है फिटकरी
1. रंगत निखारे (Improves skin glow)-
अगर आप प्रतिदिन अपने चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपकी चेहरे की रंगत निखरेगी। इसके लिए पहले आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और अब एक फिटकरी लें और उसे पानी में गिला करके अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद चेहरे को पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें।
Image Source:
2. सनबर्न से बचाए (Save from sunburn)-
अगर आप सनबर्न की समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप दो चम्मच फिटकरी पाउडर को आधे कप पानी में मिलाएं और सनबर्न वाली त्वचा पर लगाएं। इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक इस्तेमाल करें। जिससे आपको सनबर्न की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – जानें फिटकरी के कुछ खास फायदे
3. चेहरे की झुर्रियां (Face wrinkles)-
चेहरे से झुर्रियां को हटाने में फिटकरी के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसके लिए आपको फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रब करना होगा। फिर कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
Image Source:
4. लंबे बाल (Long hair)-
आपको बता दें कि फिटकरी के इस्तेमाल से न केवल चेहरे की रंगत निखरती हैं, बल्कि बाल भी लंबे होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप हफ्ते में एक से दो बार गुनगुने पानी में कंडीशनर और फिटकरी पाउडर को मिलाएं और बालों पर लगाएं, इसे लगाने के बीस मिनट बाद बालों को पानी से धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – फिटकरी में छुपे है कई औषधीय एवं आयुर्वेदिक गुण
5. जुओं से बचाएं (Protect from lice)-
आगर आप अपने बालों में जुओं की समस्या से परेशान हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप सबसे पहले फिटकरी को अच्छी तरह पीसकर उसका बारीक पाउडर बना लें। अब इसमें टी ट्री ऑयल और पानी मिलाएं और इसको अपने बालों पर लगाएं। फिर थोड़ी देर बाद पानी से बालों को धो लें। इससे जुओं की समस्या खत्म हो जाएगी।