इमली का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता हैं। यह हमारे रसोई का एक हिस्सा भी हैं। खट्टे स्वाद वाली इस इमली का इस्तेमाल हम सांभर, चटनी आदि बनाने में करते हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इमली हमारे चेहरे की त्वचा की चमक को बढ़ाने में काम आ सकती हैं। धूल, धुंए मिट्टी, अनियमित खान-पान और तनाव की वजह से चेहरे की त्वचा डल हो जाती हैं। चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयां इत्यादि हो जाती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अनेक प्रकार के उपाय करती हैं। इसी कड़ी में विटामिन सी से भरपूर इमली से बना फेस स्क्रब हमारे लिए बड़े काम की चीज हैं। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो लाने के बारे में।
यह भी पढ़ें – इमली के फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान
जरूरी सामान –
• इमली – 1 चम्मच
• नमक – 1 चम्मच
• पानी – 1 कटोरी
यह भी पढ़ें – खट्टी मिठी इमली के हैरान कर देने वाले फायदे
होममेड इमली स्क्रब बनाने का तरीका –
1. इमली के फेस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे पहले आप इमली को कुछ देर के लिए गर्म पानी में भिगों कर रख दें।
2. फिर कुछ देर बाद इसका पल्प निकाल कर गुठलियों को अलग कर दें।
3. अब इसमें नमक मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें।
4. अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में लगाएं और एक मिनट तक चेहरे पर हाथों से मसाज करें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
5. सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
6. इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे गायब और डेड स्किन दूर हो जाएगी।
image source:
यह भी पढ़ें – इस तरह फिटकरी से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती