शादी से पूर्व सौंदर्य को निखारने के तरीके

-

शादी का नाम सुनते ही लड़कियों के शरीर में एक हलचल सी होने लगती है क्योंकि यह पल उनकी जिंदगी का सबसे खास पल होता है। जिसके लिए वो कितने सपने पहले से संजोए रखती है जैसे-जैसे शादी नजदीक आती है घर की तैयारिया बढ़ने लगता है। इन्हीं समय में लड़कियों को अपनी त्वचा को निखारने के लिए कुछ समय पूर्व से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। जिससे शादी के दिन उनके चेहरे पर एक अजीब सा निखार दिखाई दे इसी को देखते हुए आज हम अपने आर्टिकल में शादी से पहले की तैयारियों के विषय में बता रहे हैं कि किस प्रकार से लाए शादी के कुछ समय पूर्व अपने सौंदर्य में निखार।

glowing face before marriage1Image Source:

1. शादी का दिन नजदीक आते ही पार्लर में मानों लड़कियों की बाढ़ सी लग जाती है। कई दिन पूर्व से ही लड़कियां विशेष तैयारियों में लग कर अपनी त्वचा में चमक का हर संभव प्रयास करती है। जिसमें लड़कियों को उन दिनों में त्वचा की क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग कर अपनी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए।

glowing face before marriage2Image Source:

2. उन दिनों में सबसे पहले आप अपनी त्वचा और बालों की समस्या के लिए किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें।

glowing face before marriage3Image Source:

3. अपने ब्यूटीशियन से संपर्क कर त्वचा के ट्रीटमेंट के साथ फेसिअल का पूरा शेड्यूल निश्चित कर लें |

glowing face before marriage4Image Source:

4. सप्ताह में एक बार त्वचा पर स्क्रब करें, जिससे त्वचा की मृत कोशिकाओं से छुटकारा मिल सके और उसकी जगह पर नई कोशिकाओं का निर्माण हो, जिससे आपकी त्वचा पहले से ज्यादा स्वस्थ और सुंदर दिखे।

glowing face before marriage5Image Source:

5. हमेशा रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर कच्चे दूध के साथ शहद को मिलाकर लगाएं, ये आपकी त्वचा में एक अच्छे क्लींजर के रूप में काम करता है |
6. नींबू के रस में कच्चा दूध मिलाकर रोज चेहरे पर लगाने से त्वचा में अच्छा निखार आता है। इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में दो बार कर सकती है। यह त्वचा में एस्ट्रिजेंट का काम कर कॉम्प्लेक्शन में निखार लाने का काम करता है।

glowing face before marriage6Image Source:

7. उन दिनों आप ऐसे पौष्टिक आहारों का उपयोग करें, जिससे आपकी त्वचा में चमक आए और ज्यादा से ज्यादा फलों के जूस का सेवन करें। विटामिन ई को भरपूर मात्रा लें। जिससे त्वचा में चमक आ सके।

glowing face before marriage7Image Source:

8. इन दिनों वजन का भी खास ध्यान रखते हुए अपनी डाइट में डिटॉकस डायट प्लान को चुने। सलाद एंव फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करें। इससे शरीर में कॉलस्ट्रॉल की मात्रा कम होगी और त्वचा में ग्लों आयेगा। |

9. जब भी समय मिले, आलू के गोल पीस काटकर चेहरे पर रगड़ते रहे। यह आपकी त्वचा में नेचुरल ब्लीच के समान काम करता है |इससे काफी अच्छा निखार आता है

glowing face before marriage8Image Source:

10. अपने हेयर स्पा और ब्यूटी पार्लर से शरीर में होने वाली समस्याओं, रूखे बाल या डैंड्रफ की परेशानी, अंडर आई सर्कल, फटी एड़ियां के निदान की सलाह लें। जिससे वहां जाकर समय रहते हुए समाधान किया जा सके।

glowing face before marriage9Image Source:

11. आपके लिए मेकअप और कॉस्मेटिक्स खरीदने का सबसे सही समय यही होता है। जिससे आप समय रहते ट्राई कर उसे अजमा सकती है। कि कोई उनसे एलर्जी वगैरह की समस्या तो नही है। त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपके पास पूरे एक महीने का प्रयाप्त समय होता है |

glowing face before marriage10Image Source:

12. आप मेनीकयोर-पेडोक्योर करने के साथ अपने नाखून को बढ़ाना शुरू कर दें। जिससे आपके हाथों की खूबसूरती भी सही समय तक बन जाए।

couple in spaImage Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments