पौष्टिक आहार खाएं और अपनी त्वचा में निखार पाएं

-

 

सभी महिलाएं सुंदर दिखना चाहती हैं। इसके लिए वो बाजारों में उपलब्ध कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आपको बता दें इससे आपको स्थाई सुंदरता नहीं मिलती हैं। सुंदर दिखने के लिए जरूरी हैं कि आप अंदर से स्वस्थ रहें और ऐसा आहार लें, जो आपको सुंदरता के साथ पोषण भी दें। आइए जानते हैं उन आहारों के बारे में जो आपकी सुंदरता को निखारने में आपकी मदद करते हैं।

आहारImage Source: 

यह भी पढ़ें – स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार में शामिल करें ये चीजें

1. प्रोटीन (Protein)-

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं। हमारे शरीर के निर्माण और उसे स्वस्थ बनाएं रखने के लिए प्रोटीन की जरूरत पड़ती रहती हैं। आपको बता दें कि इसकी थोड़ी-सी कमी आपकी सुंदरता को कम कर सकती हैं। प्रोटीन युक्त आहार- चना, सोयाबीन, राजमा, गेहूं, लोबिया आदि होते हैं। इन आहारों का सेवन कर आप अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं।

ProteinImage Source: 

2. कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate)-

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें एनर्जी की काफी जरूरत होती हैं और यह हमें कार्बोहाइड्रेट से मिलती हैं। कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार– आलू, मशरूम, प्याज, चावल, गाजर ब्रेड, अखरोट आदि होते हैं। इन आहारों का सेवन कर आप अपनी सुंदरता में चार-चांद लगा सकती हैं।

CarbohydrateImage Source: 

यह भी पढ़ें – बच्चों की डाइड में जरूर शामिल करें ये पौष्टिक आहार

3. शरीर की अंदर से सफाई के लिए (For cleaning the body from inside)-

अपनी त्वचा को निखारने के लिए पानी का सेवन अधिक मात्रा में करें। आपको बता दें कि पानी शरीर की सफाई करता हैं। इसके अलावा आप सुबह की चाय के स्थान पर हल्का गर्म पानी में शहद और नींबू मिलाकर सेवन करें। इससे आपके स्किन में ग्लो आएगा।

For cleaning the body from insideImage Source: 

4. वसा (Fat)-

वैसे माना जाता हैं कि वसा या फैट हमारे शरीर के लिए ठीक नहीं होता हैं, लेकिन इसकी सही मात्रा हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं। इससे आपकी सुंदरता में चार-चांद लग सकते हैं। इससे त्वचा और बालों में चमक भी आती हैं। अगर आप अपने आहार में मक्खन को शामिल करेंगी, तो इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी और साथ ही त्वचा असमय झुर्रियों की परेशानी से दूर भी रहेगी।

FatImage Source: 

यह भी पढ़ें – आहार जो रखते हैं आपकी आंखों की चमक को बरकरार

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments