केला एक ऐसा फल हैं जो विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत हैं। वजन बढ़ाने से लेकर वजन घटाने तक के लिए केले के नुस्खों को आजमाया जाता हैं। फल तो अक्सर ही बड़े चाव से खाया जाता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके में भी कमाल के गुण छिपे होते हैं। वैसे केले के फायदे के बारे में आपने काफी सुना होगा। यह स्किन और बालों दोनों के लिए ये फायदेमंद होता हैं, पर सिर्फ केला नहीं, इसके छिलके के भी कई ब्यूटी फायदे हैं। जिस छिलके को आप बेकार समझकर फेंक देती हैं वो आपकी कई परेशानियों को खत्म कर आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता हैं। आइए जानते हैं इसके छिलके से मिलने वाले फायदों के बारे में।
Image Source:
यह भी पढ़ें – केले से बनाएं खुद को स्लिम
1. डार्क सर्कल्स से राहत दिलाएं (Relieve from Dark Circles) –
डार्क सर्कल्स से राहत पाने के लिए आप केले के छिलके में मौजूद व्हाइट फाइबर (जो रेशे की तरह होते हैं ) लें। इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर अंडर आई एरिया पर लगाएं और सूखने पर धो लें। इस प्रक्रिया को कुछ दिन तक नियमित रूप से करने से आप इस परेशानी से राहत पा सकती हैं।
Image Source:
2. पिंपल्स की परेशानी दूर करें (Remove pimples problem) –
इस परेशानी से हर कोई गुजरता हैं। इससे बचने के लिए अब आपको किसी महँगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरुरत हैं। इसके लिए केले का छिलका काफी हैं। आपको बता दें कि इसमें विटामिन सी और एंटी – ऑक्सीडेंट्स प्रोपर्टीज़ मौजूद होती हैं, जो इससे राहत दिलाती हैं। इसके लिए आप कुछ दिनों तक डेली दिन में दो बार केले के छिलके का अंदर वाला हिस्सा अपने प्रॉब्लम एरिया पर रगड़े फिर पांच मिनट बाद धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – जानें कैसे केले के छिलके से घटा सकते हैं वज़न
3. क्लीयर और ग्लोइंग स्किन पाएं (Get clear and glowing skin) –
चेहरे पर मौजूद दाग – धब्बे और डार्क स्पॉट्स खत्म करने में इसके छिलके काफी असरदार होते हैं। इसमें पोटैशियम और एंटी – ऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं। आप छिलके के अंदर वाले भाग को लें और इसे पूरे चेहरे पर रगड़े। इसके बाद एक सॉफ्ट कपड़े को गुनगुने पानी में डुबोकर निचोड़ लें और इससे अपना चेहरा अच्छी तरह पोंछ लें।
Image Source:
4. झुर्रियों की परेशानी दूर करें (Remove wrinkles problem) –
झुर्रियों की समस्या को खत्म करने के लिए आप सोने से पहले छिलके के अंदर वाले हिस्से को चेहरे पर रगड़े और फिर धो लें। इससे आप झुर्रियों की समस्या से मुक्ति पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गुलाब से मिलेगी कोमल व निखरी त्वचा, ऐसे करें इस्तेमाल