सभी घरों में बेसन का इस्तेमाल किया जाना काफी आम बात है। इससे कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाये जाते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि बेसन के इस्तेमाल से आप अपनी खोई हुई खूबसूरती को वापस पा सकती हैं। यह सिर्फ खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता बल्कि त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर चेहरे पर निखार भी लाता हैं। वैसे भी आज की युवा पीढ़ी तरह – तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं जो स्किन को काफी नुकसान पहुँचाती हैं। अगर इसकी जगह होममेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएं तो खूबसूरती में गजब का निखार आएगा और स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते हैं बेसन के इस्तेमाल से कैसे पाएं खूबसूरती।
यह भी पढ़ें – इस मास्क के इस्तेमाल से पाएं गोरी त्वचा
1. रंगत निखारे (For glowing face)-
अगर आप प्रतिदिन इसका का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके चेहरे की रंगत में निखार लाएगा। आपको बता दें इसमें ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को नेचुरल तरीके से ब्लीच करने का काम करती हैं।
image source:
2. मुँहासे को करें दूर (Acne away)-
अगर आप मुँहासे की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप बेसन में हल्दी, दूध और चंदन पाउडर मिलाएं और बीस मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में आप कम से कम तीन बार करें इससे जल्दी फायदा होगा। इसके अलावा आप बेसन में शहद भी मिलाकर लगा सकती हैं यह भी मुँहासे की समस्या को दूर करेगी।
image source:
यह भी पढ़ें – कलौंजी हमारी त्वचा और बालों की समस्याओं को करती हैं दूर
3. ऑयली स्किन (Oily skin)-
ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए बेसन में गुलाब जल, दही मिलाएं और पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट को तीस मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद पानी से धो लें। इससे त्वचा में से अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और साथ ही गंदगी भी साफ हो जाएगी। जिससे स्किन ग्लोइंग हो जाएगी।
image source:
4. ड्राई स्किन (Dry skin)-
अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो ऐसे में बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप बेसन में दूध या मलाई, थोड़ी – सी हल्दी और शहद को मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें। फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर 15 – 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे रूखी त्वचा को नमी मिलेगी और साथ ही त्वचा में निखार भी आएगा।
image source:
यह भी पढ़ें – गोरा निखार पाने के लिए अपनाएँ इन घरेलू उपायों को