हर महिला मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। मेकअप से आपकी सुंदरता में निखार आ जाता हैं। मेकअप के बिना महिलाएँ खुद को अधूरा समझती हैं अक्सर वह अपने मेकअप को सेट करने के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि फेस पाउडर को कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। जिससे आपके चेहरे का निखार बढ़ जाएगा और साथ ही त्वचा संबंधी कई परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा तो आइए जानते हैं अलग – अलग तरह के फेस पाउडर और इनके इस्तेमाल के बारे में।
यह भी पढ़ें – चेहरे पर निखार लानें के लिए घर पर ही बनाए फेसपाउडर
1. फेस पाउडर के फायदे (Benefits of face powder) –
फेस पाउडर लंबे समय तक आपके चेहरे के मेकअप को खराब होने से बचाता हैं। ये कई बार आपके चेहरे पर आए एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने में भी मदद करता हैं। इसके अलावा ये आपके चेहरे के दाग – धब्बे को छिपाने का भी काम करता हैं।
image source:
2. सेटिंग फेस पाउडर (Setting face powder) –
आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल मेकअप को सेट करने के लिए किया जाता हैं। ये आपको कॉम्पैक्ट और लूज दोनों दोनों फॉर्म में मिल जाएगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पहले चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं फिर इसका इस्तेमाल करें। ये चेहरे की एक्सेस शाइन को कम कर आपको परफेक्ट लुक देगा और मेकअप को लंबे समय तक टिकने में भी मदद करेगा।
image source:
यह भी पढ़ें – करवाचौथ के दिन पति को करना हैं, इम्प्रेस तो यूज़ करें यह होममेड फेस पैक
3. फिनिशिंग फेस पाउडर (Finishing face powder) –
इसका इस्तेमाल मेकअप करने के बाद किया जाता हैं। यह मेकअप को कम्प्लीट और फिनिशिंग लुक देती हैं। यह सेंटिंग पाउडर की तुलना में ज्यादा बारीक और स्मूद टेक्सचर में आता हैं। आप इसे हमेशा ब्लेंडिंग ब्रश से लगाएं। इसे आप डेली इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। किसी पार्टी या फंक्शन में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
image source:
4. लूज फेस पाउडर (Loose face powder) –
इस पाउडर का इस्तेमाल कर आप नैचुरल लुक पा सकती हैं। इसे आप अपने डेली मेकअप रूटीन में शामिल कर हर दिन फ्लॉलेस लुक पा सकती हैं, लेकिन ध्यान रहें कि इसके लूज टेक्सचर की वजह से इसे कैरी करना थोड़ा मुश्किल होता हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – रातों-रात चेहरे की त्वचा को गोरा बनाते हैं ये फेस मास्क