हर किसी की चाहत होती है कि वह खूबसूरत और सुंदर लगें, अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट को अपनाती हैं, लेकिन उनसे भी कोई फायदा नहीं दिखाई देता है। ऐसे में आज हम आपके लिए सबसे सस्ता और टिकाऊ तरीका लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं।
अगर आप फेस पर स्टीमिंग सही तरीके से करती हैं तो आपका चेहरा बिना किसी नुकसान के चमकने लगेगा। आइए आपको स्टीम लेने का सही तरीका बताते हैं।
यह भी पढ़ेः इन 3 स्टेप्स से करें घर पर फेशियल
स्टीम लेने का तरीका –
स्टीम लेने के लिए आप एक स्टीमर या फिर बाल्टी में गर्म पानी भर लें और फिर चेहरे पर भाप ले लें। स्टीम लेते समय इस बात का ख्याल रखें कि आपका सिर और चेहरा एक तौलिए से जरूर ढका हुआ हो। ऐसा करने से त्वचा निखर जाती है।
Image Source:
स्टीम लेने का फायदा –
• त्वचा की गंदगी साफ होती है
स्टीम लेने से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं, जिसके कारण त्वचा के पोर्स में होने वाली सारी गंदगी बाहर आ जाती हैं, ऐसा करने से ब्लैक हैड्स साफ हो जाते हैं। स्टीम लेने से डेड स्किन साफ हो जाती है और त्वचा सांस लेने लग जाती है।
• झुर्रियों और मुंहासों से छुटकारा
स्टीमिंग से त्वचा में होने वाले मुंहासे और झुर्रियों से राहत मिल जाती है। इतना ही नहीं इनके होने की संभावना भी कम हो जाती है।
Image Source:
• कोमल त्वचा
स्टीम लेने से हमारी स्किन को ताजा महसूस होने लगता है और हमारी त्वचा सॉफ्ट हो जाती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः आर्गेनिक फेशियल से पाएं दमकती त्वचा