अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप अक्सर पार्लर के चक्कर काटती होंगी, लेकिन आपके हाथ की खूबसूरती बढ़ाने में आपके नाखूनों का काफी अच्छा महत्व होता है, क्या आप जानती हैं कि आप अपने नाखूनों को परफेक्ट शेप देकर उन्हें खूबसूरत बना सकती हैं। ऐसा करने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं है, इसके लिए आपको केवल नेल फाइलर की जरूरत होगी। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप नेल फाइलर की मदद से अपने नेल्स को परफेक्ट शेप दे सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः हाथों को सुंदर बनाने के लिए अपनाए मैनीक्योर के यह 6 तरीके
हम आपको बता दें कि आप अपने नाखूनों को कई तरह की शेप दे सकती हैं। आपको हम कुछ ऐसे ही शेप के बारे में बताते हैं। अंडाकार, वर्गाकार, नुकीला, गोलकार और स्कुओवल आदि ऐसे शेप हैं जिनकी मदद से आप अपने नाखूनों को शेप दे सकती हैं।
1. हाथों को धोएं
नाखूनों को फाइल करने से पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धो लें। ऐसा करने से आपके नाखूनों के अंदर की गंदगी साफ हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः ये टिप्स आपके नाखूनों को बनाएंगे खूबसूरत
2. हाथों को सुखा कर रखें
अपने हाथों को धोने के बाद आप उन्हें अच्छी तरह से सुखा लें। अगर आपने हॉट बाथ लिया हो तो ऐसे में अपने नेल्स को फाइल करने से बचें, क्योंकि इस दौरान आपके नाखून काफी नाजुक होते हैं।
Image Source:
3 नाखूनों को फाइल करें
नाखूनों को फाइल कभी भी आगे पीछे से ना करें, बल्कि आप अंदर की तरफ से नाखूनों को बाहरी हिस्से से लेकर मध्य तक फाइल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः नेल आर्ट से इस तरह निखारें छोटे नाखूनों की सुंदरता
नोट :
1 शुरुआत में थोड़ा धीरे फाइल करें। ऐसा करने से आपके नाखून चिकने हो जाएंगे।
Image Source:
2 जब आपके नाखून गीले हो तो फाइल करने से बचें, क्योंकि इस समय नाखून काफी कमजोर होते हैं, जिससे उनके टूटने का डर भी बना रहता है।
यह भी पढ़ेः अपने नाखूनों की बेहतर देखभाल करने के लिए याद रखें यह टिप्स
3 नाखूनों को फाइल करके ज्यादा छोटे ना करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः नाखूनों को बढ़ाने के लिए आसान तरीके