बालों को महिलाओं का गहना कहा जाता हैं। बालों के बिना किसी भी इंसान की कल्पना करना जरा मुश्किल है। खासतौर पर अगर बात महिलाओं की हो तो उन्हें सुंदर और लंबे बाल ही पसंद होते हैं। आजकल मौसम में होने वाले बदलाव या फिर किसी नए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण हमारे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं, तो आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आज हम प्रस्तुत हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके अपने बालों को झड़ने से रोक सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल की मदद से करें गंजेपन को दूर
जरूरी सामग्री
• कलौंजी – 100 ग्राम
• पानी – 3 से 4 लीटर
Image Source:
यह भी पढ़ेः रूसी और गंजेपन को दूर करने के खास उपाय
इस उपचार को बनाने का तरीका
बालों के झड़ने और गंजेपन को दूर करने के लिए आप सबसे पहले कलौंजी को अच्छी तरह से पीस लें। अब एक बाउल में थोड़ा सा पानी मिला लें और फिर उसमें पीसी हुई कलौंजी को डाल दें। अब इसे तब तक धीमी आंच में गैस में रखें, जब तक की पानी आधा ना हो जाएं। अब पानी के ऊपर कलौंजी का तेल आ जाएगा, ठंड़ा होने के बाद आप इस तेल को एक बाउल में निकाल लें। अब इसे अपने बालों में लगा लें। इस तेल को सप्ताह में दो बार बालों पर लगाएं। बालों के झड़ने की समस्या और गंजेपन से आपको छुटकारा मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल करके आपको परिणाम जल्द ही देखने को मिल जाएंगे।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बालों के गिरने और नए बाल उगाने में मदद करता है स्टेम सेल पद्धति