हम सभी भले ही अपने घर को साफ सुथरा रखते हो, लेकिन घर के कोनों में अक्सर छोटे-छोटे कीटाणु हो ही जाते हैं, जो कि बीमारियां फैलाते हैं। आपने अक्सर अपने घरों में कॉकरोच, मच्छर, मक्खी, खटमल और छिपकलियों को देखा ही होगा, आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से घर में होने वाले कॉकरोच, मच्छर, मक्खी, खटमल और छिपकलियां से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः कुत्ते के काटने पर इन घरेलू उपचारों का करें इस्तेमाल
1. मच्छर
एक छोटे लैम्प में मिट्टी के तेल की कुछ बूंदे डाल लें। इसके बाद इसमें दो कपूर में नारियल के तेल को मिला लें और इसे जला दें, इससे मच्छर भाग जाते हैं। जब तक यह लैम्प जलता रहेगा, मच्छर आपको नहीं दिखाई देंगे।
Image Source:
2. छिपकलियां
आप इस बात को बखूबी जानती होंगी कि घर में मोर के पंखों को लगाने से छिपकलियां दूर हो जाती हैं। छिपकलियों को भगाने के लिए आप मोर के तीन चार पंखों को अपने घर पर रख दें। इससे छिपकलियां घर से बाहर चली जाएंगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बेस्ट के आकार को कम करने के 10 घरेलू उपचार
3. खटमल
अगर आपके घर में खटमल हो गए हैं तो आप आसानी से खटमल को घर से भगा सकती हैं। इसके लिए प्याज का रस निकालकर इसे स्प्रे वाली बोतल में रख लें। इससे खटमल मर जाएंगे।
Image Source:
4. मक्खियों से छुटकारा
मक्खियों से अक्सर हम सभी परेशान हो जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप तेज गंद वाले तेल को एक रूई में भिगों लें, ऐसा करने से मक्खियां दूर भागती हैं। इनसे छुटकारा पाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह हमारे खाने में बैठ कर उसे दूषित करती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः घर के फ्लोर को इन नेचुरल तरीकों से करें साफ
5. चूहे
यदि आपके घर में चूहे हैं तो ऐसे में आप किचन के कोनों में पेपरमिंट रख दें। इसकी गंध से चूहें भागने लगते हैं। ऐसा करने से आपको दोबारा कभी अपने घर में चूहें नहीं दिखेंगे।
Image Source:
6. कॉकरोच
कॉकरोच को घर से भगाने के लिए आप लहसुन, काली मिर्च और प्याज की बराबर मात्रा में पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में पानी मिला लें। इससे एक बोतल में डालकर, उन जगहों पर छिड़क लें, जहां पर कॉकरोच ज्यादा आते हो। इससे आपको कॉकरोच से छुटकारा मिल जाएगा।