शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में हम अपने हाथों को हमेशा नजरअंदाज कर देते हैं। ज्यादातर महिलाएँ चेहरे का ज्यादा ख्याल रखती हैं पर आपके लिए यह जानना भी जरूरी हैं कि जितनी जरुरत हमारे चेहरे को देखभाल की हैं उतनी ही हमारे हाथों को भी हैं, क्योंकि हाथ खूबसूरती में चार-चांद लगाते है।
हाथों को भी देखभाल की आवश्यकता पड़ती हैं और सिर्फ यही नहीं हाथों की उंगलियों के नाखून, जो हमारे हाथ का सबसे नाजुक हिस्सा होते हैं इनकी सही देखरेख भी बहुत जरूरी होती हैं। स्वस्थ और साफ – सुथरे नाखून न केवल हाथों और उंगलियों को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि आपके शरीर को कई कीटाणुओं और जीवाणुओं से भी दूर रखते हैं।
अपने हाथों को मुलायम बनाने के लिए अपने आहार में दूध, ताजे फल और पानी का अधिक सेवन करें। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सरल घरेलू उपायों के बारे में जिसका इस्तेमाल कर आप अपने हाथों की रूखी त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए बेहतरीन होते हैं यह घरेलू नुस्खें
1. ज्यादा पानी पिएँ (Drink more water) –
हाथों और पैरों की त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए प्रतिदिन अधिक पानी पिएँ। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी।