बालों में से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं यह टिप्स

-

 

उमस भरी गर्मी में पसीना बहुत ज्यादा आता है, इस दौरान हम अपने चेहरे का पसीना तो पौंछ सकते हैं, लेकिन स्कैल्प में आने वाले पसीने को बार-बार साफ नहीं कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बालों के स्कैल्प में से आने वाले पसीने से हमारे बालों से बदबू आने लगती है, जो कि हमारे लिए शर्मिंदी महसूस करवाने के लिए बहुत है। तो अगर आप भी इस परेशानी से जुझ रहीं हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने बालों को इस बदबू से दूर कर सकती हैं।

बदबूImage Source: 

यह भी पढ़ेः अपने बालों को सेट करने के लिए अपनाएं यह ट्रिक्स

1 गुलाब जल से नहाएं (Use Rose Water while Bathing)

गर्मियों के मौसम में आप अपने नहाने के पानी में गुलाब जल को मिलाकर उससे नहाएं। ऐसा करने से आपके बालों में से बदबू नहीं आएगी और पूरे दिन आपके बाल गुलाब की तरह महकेंगे।

Use Rose Water while BathingImage Source:

2 बेकिंग पाउडर का पेस्ट (Baking Powder Paste)

बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं, इसे 5 मिनट तक बालों में रखकर अपने बालों को धो लें। इससे बालों की बदबू दूर हो जाएगी।

Baking Powder PasteImage Source: 

यह भी पढ़ेः घर बैठे इस आसान तरीके से करें अपने कर्ली बालों को स्ट्रेट

3 मुल्तानी मिट्टी लगाएं (Fuller earth)

गर्मियों में आप दही या छाछ के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसे 10 मिनट के लिए अपने बालों में लगाएं।

Fuller earthImage Source:

4 मेथी के दाने और चाय पत्ती (Fenugreek and Tea Leaves)

बालों में मेथी और चाय पत्ती का इस्तेमाल करने से पहले आप दोनों को रातभर भिगोकर रखें और फिर अगली सुबह इन दोनों को उबालकर ठंड़ा होने दें और इसे अपने बालों में लगा लें इससे आपके बालों की बदबू दूर हो जाएगी।

Fenugreek and Tea LeavesImage Source: 

यह भी पढ़ेः रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह टिप्स

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments