उमस भरी गर्मी में पसीना बहुत ज्यादा आता है, इस दौरान हम अपने चेहरे का पसीना तो पौंछ सकते हैं, लेकिन स्कैल्प में आने वाले पसीने को बार-बार साफ नहीं कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बालों के स्कैल्प में से आने वाले पसीने से हमारे बालों से बदबू आने लगती है, जो कि हमारे लिए शर्मिंदी महसूस करवाने के लिए बहुत है। तो अगर आप भी इस परेशानी से जुझ रहीं हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने बालों को इस बदबू से दूर कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः अपने बालों को सेट करने के लिए अपनाएं यह ट्रिक्स
1 गुलाब जल से नहाएं (Use Rose Water while Bathing)
गर्मियों के मौसम में आप अपने नहाने के पानी में गुलाब जल को मिलाकर उससे नहाएं। ऐसा करने से आपके बालों में से बदबू नहीं आएगी और पूरे दिन आपके बाल गुलाब की तरह महकेंगे।
Image Source:
2 बेकिंग पाउडर का पेस्ट (Baking Powder Paste)
बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं, इसे 5 मिनट तक बालों में रखकर अपने बालों को धो लें। इससे बालों की बदबू दूर हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः घर बैठे इस आसान तरीके से करें अपने कर्ली बालों को स्ट्रेट
3 मुल्तानी मिट्टी लगाएं (Fuller earth)
गर्मियों में आप दही या छाछ के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसे 10 मिनट के लिए अपने बालों में लगाएं।
Image Source:
4 मेथी के दाने और चाय पत्ती (Fenugreek and Tea Leaves)
बालों में मेथी और चाय पत्ती का इस्तेमाल करने से पहले आप दोनों को रातभर भिगोकर रखें और फिर अगली सुबह इन दोनों को उबालकर ठंड़ा होने दें और इसे अपने बालों में लगा लें इससे आपके बालों की बदबू दूर हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह टिप्स