चाय बहुत बड़ी संख्या में लोग पीते हैं पर आप शायद नहीं जानते होंगे कि चाय से हम अपने स्वास्थ्य की कई समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं। जी हां, चाय से हम अपनी न सिर्फ सुंदरता बढ़ा सकते हैं बल्कि चाय के द्वारा हम घमौरियों से भी छुटकारा पा सकते हैं, तो आइए जानते हैं चाय के कुछ घरेलू उपायों के बारे में…
यह भी पढ़ें – चाय से अपने सफेद बालों को बनाएं काले
1 – मुंहासों के निशान से छुटकारा
image source:
मुंहासों के होने पर लड़कियों और महिलाओं का चेहरा खराब लगने लगता है, हालांकि वर्तमान में मुंहासों को दूर करने के बहुत से उपाय मौजूद हैं, जिनसे मुंहासे आसानी से दूर हो जाते हैं। लेकिन हमें असल परेशानी उस समय होती है जब इन मुंहासों के दाग हमारे चेहरे पर रह जाते हैं, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आप “जैस्मिन टी” का उपयोग करें। जैस्मिन टी को पानी में उबालें तथा ठंडा होने पर इस पानी को आप अपने चेहरे पर लगाएं। यह चाय आपके चेहरे की एक्सट्रा नमीं को भी सोख लेती है तथा आपके चेहरे से मुंहासों के धब्बे भी गायब कर देती है।
यह भी पढ़ें – चायपत्ती के अद्भुत फायदे जिनके बारे में जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
2 – बेदाग चेहरे के लिए
image source:
वर्तमान में ग्रीन टी का प्रयोग बहुत लड़कियां करती हैं, पर इसके बाद में वह ग्रीन टी के टी बैग को फेंक देती हैं। आपको हम बता दें कि आप इस बैग को फेंके नहीं बल्कि आप इसको सूखने के लिए रख दें तथा सूखने के बाद इसका प्रयोग स्क्रब के रूप में करें। इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
3 – घमौरियों से छुटकारा
image source:
वर्तमान समय में गर्मी अपने चरम स्तर पर है और लोगों में घमौरियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ऐसे में घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए आप अपने द्वारा प्रयोग किए हुए तो टी-बैग को फेंके नहीं, बल्कि उनको फ्रीज में रख लें। इनके ठंडे होने पर आप इनको उन स्थानों पर अपने शरीर में लगाएं जहां पर आपको घमौरियां हो रही हैं। इस प्रयोग से आपको घमौरियों से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही यह उपाय पसीने से होनी वाली खुजली को भी दूर करता है।
यह भी पढ़ें – लौंग की चाय पीने के करामाती फायदे क्या जानती हैं आप?
4 – आंखों की सूजन को करें ठीक
image source:
यदि किसी वजह से आपकी आंखें सूज गई है तो आप अपने यूज किए हुए टी-बैग को अपनी आंखों पर कुछ समय के लिए रखें। इससे आपकी आखों की सूजन खत्म होगी, इसके अलावा यह उपाय आपकी आंखों को काफी आराम भी देगा।