बदलते मौसम के अनुसार हमारा शरीर उसी के अनुरूप कार्य करने लगता है यदि उनमें किसी तरह की समस्याये आने लगे तो वह उस मौसम से होने वाले इन्फेक्शन का कारण बन जाता है। जिसके असर से शरीर अस्वस्थ होकर बिगड़ने लगता है। बरसात को मौसम मे हमारा शरीर ज्यादातर इन्फेक्शन का शिकार होता है। और इन्ही बढ़ते संक्रमण का असर हमारे योनि पर भी पड़ता है। और उस दौरान होने वाले संक्रमण से बार-बार पेशाब का लगना, पेशाब करने के जलन के साथ दर्द होना, बुखार,कमर दर्द जैसा समस्याये पनपने लगती है। जो काफी तकलीफ देह होने लगती है।
आज के समय में यूरीन इंफेक्शन की समस्या आम होती जा रही है जिससे हर महिलाये इस समस्या का शिकार बनी हुई है। आज हम अपने आर्टिकल के द्वारा इसके उपचार के कुछ खास टिप्स बता रहे है जिससे आप अपनी समस्या का उचित समाधान कर सकती है।
Image Source:
मूत्र संक्रमण से शिकार महिलाओं को सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ही करना चाहिये जिससे आपको आगे की परेशानी से छुटकारा मिल सकें। क्योकि मूत्र संक्रमण से एक बार जो महिला प्रभावित हो जाती हैं तो उसे इसका खतरा बार बार बना रहता है। और यदि आप इसके इन्फेक्शन से बार-बार प्रभावित हो रही हैं तो आपको तुंरत ही अपना डाइबटीज, किडनी स्टोन की जांच करा लेनी चाहिये।
रोकथाम:
मूत्र संक्रमण से बचने के लिए आपको इन बातों का ख्याल अवश्य रखना चाहिये।
गर्मी का मौसम हो या बरसात को ऐसे मौसम में यूरिन इन्फेक्शन के खतरे ज्यादा ही बढ़ जाते है। क्योकि इन मौसम में हमारे शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है। जिससे रोगाणु शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते है। इस समस्या से बचने के लिये पको ज्यादा से ज्यादा पानी का पीना चाहिये, जिससे जिससे रोगाणु आपके योनि को संक्रमित न कर पाएं। अधिक पानी पीने से आप डिहाइड्रेशन से तो बच ही सकती है साथ ही मूत्र इन्फेक्शन से भी बच सकती है।
Image Source:
योनि इन्फेक्शन से बचने के लिये आप शारीरिक संबंध बनाते समय ज्यादा सावधानी बरतें, साथ ही संभोग करने से पहले और बाद में पेशाब जाकर मूत्राशय को खाली रखें। क्योकि संभोग भी इस इन्फेक्शन को फैलाने का सबसे मुख्य कारण बन सकता है। इसलिए इस दौरान आपको पर्याप्त साफ-सफाई के साथ सावधानी बरतनी चाहिए।
Image Source:
प्रतिदिन लिये जाने वाले खाद्यपदार्थ में आप क्रेनबेरी के जूस को भी शामिल करें। प्रतिदिन एक ग्लास क्रेनबेरी जूस पीना से आपके शरीर में होने वाले इन्फेक्शन दूर हो जायेगें।
Image Source:
शरीर में उपयोग किये जाने वाली ऐसी किसी भी क़ॉस्मेटिक चीजों का प्रयोग ना करें जो सुंगधित हो और आपके मूत्रमार्ग क्षेत्र के लिए नुकसानदायक साबित हो। सुगंधित तेल ,साबुन ,पाउडर के उपयोग से बचें साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दें। तबी आप शरीर में होने वाले योनि संक्रमण से बच सकती है।