इस बात में कोई संदेह नहीं है कि खूबसूरती सिर्फ चेहरे से ही नहीं झलकती है। आपका चेहरा भले ही साफ सुथरा हो लेकिन गंदे और पीले नाखून आपको शर्मिंदा कर सकते है। आजकल लड़कियां अपने नाखूनों को संवारने के लिए उस पर नेल पॉलिश लगाना पसंद करती है, लेकिन कुछ लड़कियां नेल पेंट नाखूनों का पीलापन छुपाने के लिए भी लगाती है। जो कि नाखूनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपको इसे छुपाने की बजाय इसके लिए उपचार की जरुरत है।
Image Source: ehowcdn
हाथों की सुंदरता नाखूनों पर निर्भर करती है, साफ-सुथरे नाखून साफ होना आपकी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य की निशानी होती है। जिस तरह आप आप अपने चेहरे को चमकाने के लिए जद्दोजहद करती है उसी तरह आपको अपने नाखून चमकाने के लिए देखभाल करना जरुरी है।
पीले नाखून से निजात पाने के लिए उपाय-
- पीले नाखूनों से निजात पाने के लिए सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श करें। शायद हो सकता है कि आपके नाखूनों का रंग फंगस के संक्रमण के कारण पीला पड़ा हो। ऐसे में वो आपको एंटी-बैक्टीरियल दवाओं का सेवन करने की सलाह देंगे लेकिन अगर आपके पीले नाखून की वजह कोई संक्रमण नहीं बल्कि नेलपॉलिश इसकी वजह है तो नीचे दिए गए उपायों का इस्तेमाल करें।
Image Source: intisari-online
- एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें एक माइल्ड बाथिंग लोशन मिला दें और फिर उसमें अपने हाथों को 15 से 20 मिनट रखें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करें।
Image Source: rodzinazdrowia
- इसके अलाव आजकल बाजार में नेल ब्रेश कलीनर मौजूद है जिससे आप अपने नाखूनों का पीलापन हटा सकते है। इससे नाखून की ऊपरी पीली परत साफ हो जाती है और साथ ही आप इससे नाखून के किनारें भी साफ करें।
Image Source: ehowcdn
- नाखून का पीलापन आप सोडा और नींबू के पेस्ट से भी साफ कर सकते है।इसके लिए 2-3 चुटकी सोड़ा लें और उसमें नींबू की बूंदे मिला लें। इस पेस्ट को नेलब्रश में लगा कर नाखूनों को रगड़ें। इस प्रक्रिया के बाद नाखूनों पर मॉश्चराइजर लगाना ना भूलें।
Image Source: blogspot
- आप हफ्ते में एक मैनीक्योर भी कर सकते है इससे भी पीलापन टिक नहीं पाता है लेकिन मैनीक्योर करने से पहले नाखूनों पर विटामिन युक्त तेल जरूर लगा लें। इससे आपको पीलेपन से जल्दी निजात मिलेगी।
Image Source: nailsulove
- एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें संतरे का रस एंव जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिला दें। इब इस पानी में अपने हाथ को करीबन 15 मिनट तक रखें। इससे आपके करीब 1 महीने में नाखून का पीलापन गायब हो जाएगा।
Image Source: khoobsurati
- अगर आप नाखून के पीलेपन से निजात पाने के लिए आसान उपाय ढूंढ रहे है तो आप अपने नाखूनों पर टूथपेस्ट भी रगड़ सकते है। इससे ना आपको पीलेपन से छुटकारा मिलेगा बल्कि इससे नाखून चमकदार और सफेद भी होंगे।
Image Source: fashionpheeva
- इसके अलावा हम आपको एक सुझाव देना चाहेंगे कि नेल पॉलिश हमेशा अच्छी कंपनी या ब्रेंडेड की लगाएं। इससे आपके नाखून कभी पीले नहीं पढ़ेंगे।