काले, घने, लंबे और रेश्मी बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। प्रदूषित पर्यावरण एवं खान-पान की अनियमितता स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं। जिससे त्वचा एवं बाल बेजान होने लगते हैं। ऐसा होने पर बाल पतले हो जाते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए महिलाएं बाजार में उपलब्ध कई प्रकार के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उनको मन के मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाते हैं। आज के दौर में महिलाएं हेयर ऑयल से ज्यादा केमिकल युक्त कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर भरोसा करने लगी हैं। जिसका इस्तेमाल बालों के लिए हानिकारक होता हैं। बालों को अच्छा बनाएं रखने के लिए प्रॉपर ऑइलिंग बेहद जरूरी हैं। आइए आज हम आपको उन तेल के इस्तेमाल के बारे में बताते हैं जिसका उपयोग यदि आप अपने बालों के अनुसार करेंगी तो आपको बहुत फायदे होंगे..
Image Source:
यह भी पढ़ें – अदरक के तेल से बनाएं अपने बालों को चमकदार, जानें कैसे?
1. जैतून का तेल (Olive oil)-
प्रदूषित पर्यावरण एवं खान-पान की अनियमितता के कारण आजकल अधिकतर महिलाओं के बाल दो मुंहे, बिखरे हुए नजर आते हैं। ऐसे में आप अपने बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें, जिससे बाल घने, मजबूत और खूबसूरत बनेंगे। इस तेल को इस्तेमाल करने के लिए पहले इसको हल्का गर्म करें और शैम्पू से पहले अपने बालों में लगाएं। इसके अलावा आप अंडे की सफेदी में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करके भी बालों में लगा सकती हैं। इससे भी आपको बहुत बेहतरीन परिणाम मिलेंगे।
Image Source:
2. नारियल तेल (Coconut oil)-
बालों के लिए नारियल तेल बहुत फायदेमंद हैं। यह बालों को काला, मजबूत करके खूबसूरत बनाता हैं, लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप नारियल तेल का प्रयोग कर रहीं हैं, तो वह बिल्कुल शुद्ध हो।
Image Source:
यह भी पढ़ें – नारियल तेल व बेकिंग सोडा से बना ये फेस पैक देता है आपकी त्वचा को दोगुनी रंगत
3. सरसों का तेल (Mustard oil)-
सरसों का तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ-साथ बालों को काला भी करता हैं। इसे आप दही के साथ मिक्स करके भी बालों में लगा सकती हैं।
Image Source:
4. बादाम का तेल (Almond oil)-
बादाम तेल में प्रोटीन, विटामिन ई, फैटी एसिड पाएं जाते हैं। जो बालों की हर समस्या के लिए लाभदायक हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप पहले बालों में शैम्पू करें, फिर इसका इस्तेमाल करें, क्योंकि यह तेल गीले बालों की जड़ों तक आसानी से पहुंच जाता हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – लौंग के तेल से इस तरह बढ़ाएं अपनी खूबसूरती