शहद का इस्तेमाल हम अपने दिनभर की कई खाने-पीने के चीजों में करते हैं। आपको बता दें कि यह हमारी सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता हैं। यह बालों को खूबसूरत कर मजबूत बनाता हैं। बालों को सुंदर और मजबूत बनाने के लिए शहद का कई तरह से प्रयोग किया जा सकता है। आइए जानते हैं शहद के फायदों के बारे में।
यह भी पढ़ें – हॉट ऑयल मसाज से पाएं खूबसूरत व मजबूत बाल
1. शहद और जैतून का तेल (Honey and olive oil)-
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आप शहद और जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बालों को काफी फायदा पहुंचता है। यह बालों को मुलायम बनाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले दो चम्मच जैतून का तेल लें और इसे गर्म करें, फिर इसमें दो बड़े चम्मच शहद मिला लें। अब इस मिश्रण का एक मास्क बनाकर अपने पूरे बालों पर दस मिनट तक लगा कर छोड़ दें। सूखने के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।
image source:
2. अंडा और शहद (Egg and honey)-
आपको बता दें कि शहद और अंडे का इस्तेमाल करने से भी बाल मजबूत बनते हैं। इसके अलावा यह बालों में चमक भी लाता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए दो अंडे लें और उसमें दो बड़े चम्मच शहद मिला लें। अब तैयार किए हुए मिश्रण को अपने बालों और स्कैलप पर बीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर शैम्पू से बाल धो लें।
image source:
यह भी पढ़ें – इन चीजों के इस्तेमाल से पाएं खूबसूरत बाल
3. दूध और शहद (Milk and Honey)-
अगर आप अपने गिरते हुए बालों की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए शहद को दूध के साथ इस्तेमाल करें। शहद और दूध आपके डैमेज हुए बालों को हइड्रेशन देता हैं। जिससे बालों की मजबूती बढ़ती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए दूध में दो – तीन चम्मच शहद मिला लें। अब तैयार किए हुए मिश्रण को अपने बालों में बीस मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर शैम्पू से बाल धो लें।
image source:
4. नारियल तेल और शहद (Coconut Oil and honey)-
अपने बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल और शहद का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच नारियल तेल लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। अंत में बालों को शैम्पू से धो लें।
image source:
यह भी पढ़ें – जूड़ा बनाने से भी होता है बालों को नुकसान