मेकअप करना लड़कियों और महिलाओं का सबसे प्रिय काम हैं। इसके लिए वो पार्लर जाती हैं और हजारों रूपए भी खर्च करती हैं, लेकिन समस्या तब आ जाती हैं, जब उन्हें किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता हैं और गर्मियों की वजह से पसीना उनके चेहरे के मेकअप को लंबे समय तक टिकने नहीं देता। यदि आप भी इस परेशानी से घबरा जाती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्प्रे के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके मेकअप को गर्मियों में बहने से बचाएंगे।
image source:
यह भी पढ़ें – अगर चेहरे पर काजल फैल जाए तो इन टिप्स को करें फॉलो
1. मेकअप सेटिंट स्प्रे का करें प्रयोग
मेकअप सेटिंट स्प्रे का प्रयोग आप मेकअप करने से पहले करें। यह आपके चेहरे पर आ रहें पसीने को भी तुरंत गायब कर देगा और साथ ही साथ पसीने को आने से भी रोकेगा।
image source:
2. स्प्रे मेकअप सेट करने के लिए लाभदायक
जिन महिलाओं की ऑयली स्किन हैं उनके लिए ज्यादा परेशानी हो सकती हैं, तभी तो वो मेकअप को सेट करने के लिए स्प्रे को पसंद करती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – अपने मेकअप प्रोडक्ट को किसी के साथ भूल कर भी न करें शेयर
3. प्राइमर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो प्राइमर का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपका मेकअप देर तक टिका रहेगा।
image source:
4. फाउंडेशन का करें इस्तेमाल
अपने चेहरे पर फाउंडेशन की पतली लेयर लगाएं और फिर इसके बाद फेस पाउडर को लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।
image source:
यह भी पढ़ें – मेकअप करने के सही तरीके से आप हर किसी को बना लेंगी अपना दीवाना
5. आंखों का मेकअप
गर्मियों में आंखों पर मेकअप करना हो तो सबसे पहले आप अपनी आंखों पर प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखों का मेकअप भी लंबे समय तक टिकेगा।
image source: