यदि आप आज की शाम कॉकटेल पार्टी का रात को रंगीन करने के लिए जा रही हैं और आप चाहती हैं कि आपका लुक सबसे परफेक्ट दिखे। जिसे लोग बार बार देखने के लिए ललायित हो, तो इसके लिए आपको अपने मेकअप को हॉट और ग्लॉसी बनाना होगा। क्योंकि कॉकटेल पार्टी का मजा ही कुछ और होता है। यहां पर अमीर लोगों की पार्टी के बीच ड्रिंक्स सर्व करने के साथ डांस की चकाचौंध के बीच महफिले जमती है। आज हम अपने आर्टिकल में आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार के मेकअप से आप कॉकटेल पार्टी की शान बन सकती है जानें परफेक्ट लुक पाने के लिए आप क्या करें…
Image Source:
लिटिल ब्लैक ड्रेस – कॉकटेल पार्टी के लिए सबसे बेस्ट ड्रेस है लिटिल ब्लैक ड्रेस (LBD)। इसके लिए अपनी क्रेप ड्रेस को लेदर बेल्ट या शूज़ और सैटिन जैकेट के साथ एक्सेसराइज़ करें या फिर इसे एक शाइनी कपड़े, जैसे की सीक्वन्ड श्रग के साथ कम्बाइन करके क्रिएटिव और ग्लैमरस बनाएं।
Image Source:
कॉकटेल ड्रेस –एक लंबी और फ्लॉवी ड्रेस या सेमी-फॉर्मल फ्रॉक जिसमें घुटनों से ऊपर हेमलाइन (ड्रेस, स्कर्ट या लम्बे कोट की नीचे की लाइन) हो। इस ड्रेस को आप दो स्टाइल से पहन सकती हैं। एक एजी लुक के लिए एसेमिट्रिकल कट्स या स्ट्रॉंग्स कलर्स का आउटउफिट पहनें या फिर बोरिंग ब्लैक कलर को ब्रेक दें और ट्राय करें खूबसूरत जेवल टोन्स, जैसे की डीप रेड्स, बर्न्ट ऑरेंज या क्रिमसॉन कलर की ड्रेस।
Image Source:
शूज –कॉकटेल पार्टी में ड्रेस के साथ जो चीज स्टाइल स्टेटमेंट बनाएगी वो है आपके शूज। इसके लिए सबसे बेस्ट हैं स्ट्रैपी हील्स। अगर आप सिंपल ड्रेस पहन रही हैं तो मटेलिक फुटवेयर आपको ग्लैमरस लुक देंगे। एक सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ अगर आप लेस बूटीज या हील्स पहनें तो बहुत कूल लगेगा।
Image Source:
बैग-एक छोटा क्लच बैग इस पार्टी की शान बढ़ाने के लिए काफी होगा। ये क्लच बैग लेदर, सैटिन या मेश का बना होना चाहिये और इसका आकार बॉक्स या जियोमैट्रिक के समान हो तो क्या कहने हो, ये आपके डीप-टोन्ड कॉकटेल गाउन्स के साथ परफएक्ट लुक देगा।