इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप भी पा सकती हैं घनी आईब्रो

-

 

चेहरा हमारा आईना होता हैं और इसकी सुंदरता लोगों को आकर्षित करती हैं। मुंह से कुछ न बोल कर भी हमारा चेहरा बहुत कुछ बोल जाता हैं। हमारे चेहरे की सुंदरता हमारी आंखों पर निर्भर करती हैं और हमारी आंखों की सुंदरता आईब्रो पर। लंबी और घनी आईब्रो हमारी खूबसूरती को बढ़ाती हैं, परंतु कई बार उपयुक्त पोषण नहीं मिलने से या हार्मोनल गड़बड़ी से आईब्रो की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती हैं। अपनी आईब्रो को एक अच्छी शेप एंड साइज देने के लिए महिलाएं अक्सर थ्रेडिंग करवाती हैं। आइए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में जिसे अपनाकर आप घनी आईब्रो पा सकती हैं

यह भी पढ़ें – इन नैचुरल तरीकों से आप बढ़ा सकती है अपनी आईब्रो की ग्रोथ

1. कच्चे दूध का इस्तेमाल (Use Raw milk)-

आपको बता दें कि दूध में प्रोटीन के तत्व होते हैं और इसमें कई प्रकार के विटामिन भी पाएं जाते हैं। अगर आपकी आईब्रो हल्की हैं तो ऐसे में आप प्रतिदिन रात को सोने से पहले कच्चे दूध का प्रयोग कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए दूध में रूई को डुबोकर अपनी आईब्रो पर हल्के हाथों से लगाएं। इससे आईब्रो की जड़ों को पोषण मिलता हैं, जिससे वो तेजी से बढ़ने लगती हैं।

Use Raw milkImage Source: 

2. नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल (Use coconut oil and lemon)-

आप घनी आईब्रो पाने के लिए नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल अवश्य करें। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप नारियल तेल और नींबू के छिलके का मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को रातभर आईब्रो पर लगाकर छोड़ दें। अगर आप इस मिश्रण को नियमित रूप से आईब्रो पर इस्तेमाल करती हैं तो इससे कुछ ही दिनो में आप घनी आईब्रो पा लेंगी।

Use coconut oil and lemonImage Source: 

यह भी पढ़ें – स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार में शामिल करें ये चीजें

3. ऐलोवेरा का इस्तेमाल (Use aloe vera)-

घनी आईब्रो पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल फायदेमंद होता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले एलोवेरा की पत्ती को छील लें, फिर उसके बीच का जैल निकाल लें और इसको अपनी आईब्रो पर कुछ देर तक मालिश करते हुए लगाएं। इससे आईब्रो की ग्रोथ होने लगेगी।

Use aloe veraImage Source: 

4. मेथी के दानों का इस्तेमाल (Use of fenugreek seeds)-

सबसे पहले मेथी के दानों को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें, फिर इसे पानी से निकालकर पीस लें। इलके बाद इसे अपनी आईब्रो पर लगाएं। इससे आपकी आईब्रो घनी होगी। इसके अलावा आप मेथी के सूखे दानों को पीसकर पाउडर बना लें और फिर इस पाउडर में बादाम तेल मिला लें, फिर इसको अपनी आईब्रो पर लगाएं। इससे आईब्रो को पोषण मिलेगा और साथ ही आईब्रो की ग्रोथ होने लगेगी।

Use of fenugreek seedsImage Source: 

यह भी पढ़ें – दालचीनी करती है हमारी कई बीमारियों को दूर

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments