जहां तक किसी से गहरे लगाव और प्यार का सम्बन्ध हैं तो इसका अहसास सबको अपने जीवन में होता ही है पर कई बार इस प्रकार के मोड़ जीवन में आ जाते हैं जिनके कारण हमें बहुत कुछ खोना पड़ता है और कभी-कभी अपना प्यार भी। यदि आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है और आप चाहते हो कि आपकी गर्लफ्रेंड फिर से आपके जीवन में आ जाए तो आज हम आपको दे रहें हैं कुछ खास टिप्स जो की आपके प्यार को आपके जीवन में फिर से लौटा लायेंगे।
1- थोड़ा स्पेस दें –
Image Source: dmcdn
सबसे पहले आप अपनी गर्लफ्रेंड से संपर्क कुछ समय के लिए बंद कर दें ताकि उनको भी आपकी कमी का अहसास हो जाये ,न चिट्ठी , न ई मेल, न फोन कुछ नहीं। उनको भी कुछ सोचने का समय दें।
2- थोड़ा रूक कर करें बात –
थोड़े समय बाद आप अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात कर लें और उसको साफ पूछ लें कि क्या वह आप से नॉन कमिटेड रिलेशन रखना चाहेगी या नहीं। आप दोनों अब तक के रिश्ते में हुई गलतियों के लिए माफी भी मांग सकते हैं।
3- उसके फैसले का करें सम्मान –
फैसला यदि निगेटिव भी हो तो उसके इस फैसले का सम्मान करें और उसको यह अहसास दिलाये की तुम उसके लिए आज भी ईमानदार हो जैसे की कल थे और इस रिश्ते के टूटने में न तो आपकी गलती है और न ही उसकी। ऐसा करने से उसका झुकाव आपकी और होना लाजमी बन जाता है।
4- सब्र रखे –
Image Source: photogram
सब्र करे और उसको इस बात का अहसास होने दें कि उसने क्या खो दिया हैं, कहावत भी है कि सब्र का फल मीठा होता है तो आप सबसे पहले सब्र रखे और पहले से भी बेहतर आदमी बने ताकि अगली बार जब वह आपको देखे तो उसको लगें की अब आप पहले से बेहतर हो चुके हो।
5- माफी मांगे –
Image Source: 60abc
माफी मांगने से कभी कोई छोटा नहीं होता है, अब तक आप से जो भी गलतियां हुई हैं उनके लिए आप उनसे माफी मांग लें ताकि सब सही हो जाये और वह फिर से आपके पास आ जाये।