बालों का गिरना या उनमें रूखेपन का बने रहना, आज के समय की सबसे आम समस्या हो गाया है। इस समस्या का सबसे बड़ा कारण आज के समय की बदलती दिनचर्या के साथ ही प्रदूषित वातावरण है, जिसका सीधा असर हमारे बालों एवं त्वचा पर पड़ता है। इस समस्या से बचने के लिए भले ही आप महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करें, पर इनके परिणाम काफी कम समय के साथ ना के बराबर ही देखने को मिलते है। इसी कारण आज हम इस समस्या का समाधान आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपके बालों की ग्रोथ के साथ ही आपके बालों में प्राकृतिक निखार को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसका उपयोग करने से आप हर तरह की समस्या से मुक्ति पा सकती है। तो जानें बालों से जुड़ी समस्या को खत्म करने का यह कारगर उपाय…
यह भी पढ़े : बालों की रूसी को खत्म करने के लिए कैस्टर ऑयल के अद्भुत फायदे
जरूरी सामग्री –
– 1/2 नींबू
उपयोग करने का तरीका-
सबसे पहले एक छोटी कटोरी में नींबू को काटकर इसका रस निचोड़ लें। इसके बाद इस रस को सिर की जड़ों पर लगाते हुए हल्के हाथों से मालिश करें और कुछ समय तक बालों पर इस मिश्रण को लगा रहने दें। बाद में किसी अच्छे शैम्पू की मदद से बालों को धो लें। ये उपाय सप्ताह भर कर लेने से ही आपको इसके परिणाम देखने को मिलने लगेंगे। इससे बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।
यह भी पढ़े : बालों के लिए कैस्टर ऑयल के 9 चमत्कारिक फायदे
क्या हैं फायदें-
बालों की जड़ों पर नींबू के रस की मालिश करने से यह अंदर की परत की सफाई करके बालों में होने वाले कई दोषों को दूर करता है। यह एक प्राकृतिक ब्लीचिंग ऐजेंट के रूप में काम करता है। यह बालों की समस्या को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय भी माना जाता है। इसका उपयोग करने से बालों में प्राकृतिक निखार आता है।
image source :