शादियों का सीजन आ चुका है और इस कारण बहुत सी शादियों में आपको जाने का मौका भी मिलेगा। इस बार आप खुद को कुछ इस प्रकार से सवारें की लोगों की नजर आपके ऊपर ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के ऊपर भी ठहर जाए, ताकि तापको ढेर सारी तारीफे मिल सकें, लेकिन यह गर्मी के मौसम में आने वाला पसीना ही आपके लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी करता है। गर्मी के कारण आने वाले पसीने से महीलाओं का मेकअप जल्द ही खराब हो जाता है, इसलिए आज हम आपको कुछ खास उपाय बता रहें हैं, जो की गर्मी के मौसम में भी आपका मेकअप खराब नहीं होने देगा, तो आइए जानते हैं इस उपायों को।
Image Source:
मेकअप को लंबे समय तक ठीक रखने के उपाय
1. सेटिंट स्प्रे का प्रयोग करें
यदि आप मेकअप करने जा रहीं हैं तो सबसे पहले आप अपने चेहरे को ताजे पानी से अच्छे से धो लें। आप चाहें तो फेसवॉश का प्रयोग भी कर सकती हैं। कुल मिलकर आपके चेहरे की सारी गंदगी निकल जानी चाहिए, ताकी आपका चेहरा प्राकृतिक रूप से निखर जाए। चेहरे को धोने के बाद में आप अपने चेहरे को अच्छे से पोंछ लें। अब मेकअप शुरू करने से पहले आपको करना यह है कि आप अपने चेहरे पर “मेकअप सेटिंट स्प्रे” को लगाएं। इसको आप अपनी गर्दन तथा चेहरे पर भी अच्छी तरह से लगाएं। यह स्प्रे जादू की तरह कार्य कर आपके चेहरे पर पसीना नहीं आने देगा। इस स्प्रे को लगाने के बाद में आप अपने चेहरे पर मेकअप करना प्रारंभ कर दीजिए। आज के दौर में चेहरे से पसीने को दूर करने वाले ये स्प्रे बहुत सी लड़कियों तथा महिलाओं की पसंद बन चुके हैं। असल में हर महिला की स्किन अलग होती है और कोई भी महिला मेकअप करने के बाद में यह नहीं चाहती है कि उसका मेकअप पसीने से खराब हो जाए। इस प्रकार से पसीने को दूर करने वाले ये स्प्रे आज सभी महिलाओं के पसंदीदा प्रोडक्ट बनते जा रहें हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इन मेकअप सीक्रेट का इस्तेमाल कर दिखें सुंदर
2. प्राइमर का प्रयोग
यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आप अपने चेहरे पर मेकअप से पहले प्राइमर का प्रयोग करें, इससे आपके चेहरे पर मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ये टिप्स देते हैं आपके नाखूनों को परफेक्ट शेप
3. फाउंडेशन का इस्तेमाल
फाउंडेशन का उपयोग भी आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में मदद करता है, इसके लिए आप “पानी वाले फाउंडेशन” का प्रयोग करें। फाउंडेशन का उपयोग करने के स्थान पर बीबी क्रीम का प्रयोग भी कर सकती है। फाउंडेशन के बाद में आप यदि अपने चेहरे पर फेस पाउडर लगाती हैं, तो आप इसके लिए “फ्लफी ब्रश” का प्रयोग करें।