हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा निखरी और बेदाग हो, ऐसे में हम अपनी त्वचा में कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती रहती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि सर्दियों में अगर आप अपने खोए हुए निखार को वापस पाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना होगा, इसी के साथ ही आप इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा में निखार वापस पा कर, चेहरे के कालेपन को दूर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः सर्दियों के मौसम में एलर्जी से बचने के लिए इन फूड्स का करें सेवन
1 दही, क्रीम और केसर
दही, क्रीम और केसर तीनों ही हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है। आप इन तीनों चीजों को मिक्स करके अपनी त्वचा में लगा सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा का कालापन दूर होता है।
Image Source:
2 शहद और बादाम
रात को बादाम को भिगों लें इसके बाद सुबह उठकर भिगोए हुए बादाम को पीसकर इसमें शहद मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन में लगा लें और मसाज करें। कुछ दिनों तक इस उपचार का इस्तेमाल करते रहें। ऐसा करने से आपकी त्वचा में अच्छा खासा निखार आएगा।
Image Source:
3 दही, नींबू, टमाटर
अगर आपकी त्वचा में टैनिंग हैं तो आप इसे दूर करने के लिए टमाटर, नींबू और दही का फेसपैक बना सकती हैं। इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर का पल्प, दही और नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें, ऐसा करने के बाद ठंडे पानी से अपनी त्वचा को साफ कर लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः सर्दियों में फटे होठों के लिए इन 8 लिपबाम का करें इस्तेमाल
4 चंदन पाउडर, नारियल पानी और बादाम तेल
नारियल पानी हमारी त्वचा को पोषण देता है, इसी के साथ चंदन पाउडर त्वचा में होने वाली गंदगी को दूर करने में मदद करता है। आप इस पेस्ट को बनाने के लिए चंदन पाउडर में नारियल पानी और बादाम के तेल की कुछ बूंदे मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने के बाद साफ पानी से धो लें।
Image Source:
5 शहद और पपीता
पपीते में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो कि हमारी त्वचा को कालेपन से निजात दिलाने में मदद करते हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए आप पपीते के पल्प में जरा सा शहद मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा।