जन्माष्टमी के इस पावन पर्व की तैयारी आपने कर ही ली होगी, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि आप किस तरह से आटे का चूरमा बना सकती हैं। आटे का चूरमा को आप प्रसाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आटे का चूरमा बनाने की विधि बताने जा रहें हैं।
यह भी पढ़ेः श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बनाएं गोंद की बर्फी
आटे का चूरमा बनाने के लिए सामग्री
• आटा – 1 कप
• सूजी – ½ कप
• चीनी – 1 कप
• सूखे मेवे – ½ सूखे मेवे
• खरबूजे के बीज – 1 चम्मच
• घी – 2 बड़े चम्मच
यह भी पढ़ेः बेसन के लड्डू
आटे का चूरमा बनाने के लिए विधि
1 आटे का चूरमा बनाने के लिए सबसे पहले आप गैस में कढ़ाही रखें।
2 इसके बाद आप खरबूजे के बीजों को कढ़ाही में डालकर उन्हें गरम होने दें।
3 अब कढ़ाही में घी डालकर इसमें कटे हुए मेवे डाल दें।
4 इन मेवों को अच्छी तरह से भून लें।
5 इसके बाद आप कढ़ाही में घी डालकर इसमें आटा और सूजी को डाल दें। इसके बाद इसे धीमी आंच में पकाएं।
यह भी पढ़ेः इस जन्माष्टमी में बनाएं नारियल और धनिए की बर्फी
6 जब यह आटा सुनहरा हो जाए तो इसके बाद आप इसमें भूने हुए मेवे और खरबूजे के बीज डाल दें।
7 इसे 5 मिनट तक और पका लें।
8 गैस बंद करके आप इसे ठंडा होने दें। इसके बाद आप इसमें पीसी हुई चीनी को अच्छी तरह से मिला लें।
9 आटे का चूरमा बनकर तैयार है, अब आप इसे प्रसाद के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः 52 साल बाद इस जन्माष्टमी पर अद्भुत योग: जानें कैसे करें नंदलाला की पूजा