एक लड़की की पहचान उसके लंबे और घने बालों से ही होती है, लेकिन आजकल दूषित पर्यावरण और कैमिकल युक्त उत्पादों का इस्तेमाल बालों पर करने से बाल काफी कमजोर और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको यह बता दें कि आप घर पर ही अपना शैम्पू बना सकती हैं और ऐसा करना वाकई में काफी आसान व फायदेमंद है।
आप इस बात को काफी अच्छे से जानती हैं कि चाहे हम बालों पर शैम्पू का इस्तेमाल करें या किसी सिरम का या फिर कंडीशनर का हर प्रोडक्ट में हानिकारक कैमिकल्स होते हैं, जिनसे ब्रेक लेना काफी आवश्यक होता है। तो आइए आज आपको बताते है कि आप घर बैठे कैसे शैम्पू बना सकती हैं।
1. इसके लिए एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा ले लें और फिर उसे एक कप पानी में मिलाकर एक बोतल में भर लें। इसका इस्तेमाल आप शैम्पू की जगह करें। आपकी बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान हो जाएगा।
Image Source: newpost
2. खीरे और एक नींबू को छीलकर बारीकी से पीस लें। इस पेस्ट का इस्तेमाल बाल धोने के लिए करें और इस पेस्ट को हल्के हाथों से अपने बालों की जड़ों पर लगा लें। इसके बाद इसे धो लें और नींबू के टुकड़ों को निकाल लें।
Image Source: weebly
3. आप रीठा और शिकाकाई को रात के समय भिगा लें और अगले दिन इन्हें पीस कर छान लें और फिर बाल धोते समय इसका इस्तेमाल करें।
Image Source: blogspot
4. शिकाकाई, मेथी के दाने, रीठा, करी पत्ता, तुलसी के पत्ते, हरी मूंग को दिन में धूप में सूखा लें। जब सारी चीजें सूख जाएं तो सबको मिलाकर एक पेस्ट बना लें और नहाते समय इस्तेमाल करें।
Image Source: fashionlady
5. नारियल का दूध, ऐलोवेरा जेल और अपने मनचाहे ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिला लें। अब इस रस को आइस ट्रे में डालकर अच्छे से जमा लें। इसके बाद एक क्यूब को इस्तेमाल करने से एक दिन पहले निकाल लें और फ्रिज में रख दें। अगले दिन सुबह इसे बालों में तीस सेकेंड के लिए लगाएं और छोड़ दें। इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
Image Source: wordpress
6. अपने रूखे बालों के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसकी जगह आप कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए स्केल्प पर हल्के हाथों से कॉर्नस्टार्च लगा लें फि कुछ देर बाद धो लें।
Image Source: rolloid
7. एक चम्मच बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर को गुनगुने पानी में मिला लें। फिर इसे बालों में लगाएं और कुछ मिनट खुला छोड़ देने के बाद बालों को धो लें।
Image Source: imgur
8. रीठा, संतरें के सूखे छिलके और शिकाकाई को पानी में भिगोकर रख दें। फिर इन सबको मिला कर अच्छे से उबाल लें। ठंडा होने पर बालों पर एक बोतल में छान लें और बालों पर इस्तेमाल करें।
Image Source: letif
9. आधे घंटे के लिए पानी में मुल्तानी मिट्टी को भिगाकर रख दें और फिर इसमें एक चम्मच रीठा पाउडर मिला लें और आधे घंटे के लिए रख दें। इसके बाद इसे अपने स्केल्प पर लगा लें और सूख जाने पर धो लें।
Image Source: liztisalon
10. नीम की पत्तियां, गुड़हल की पंखुडी और करी पत्ते को मिलाकर धूप में सुखा लें। इसके बाद इन सबको पीस कर पाउडर बना लें और फिर स्केल्प की मसाज करें, अच्छे से बालों को धो लें।