बढ़ती उम्र का असर हमारी त्वचा पर भी देखा जा सकता है। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा का लचीलापन भी ख़त्म होने लगता है। त्वचा की नमी घटने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है। चेहरे पर झुर्रियों का कारण इलास्टिन और कोलेजन हॉर्मोन्स के स्तर का कम होना है। इस वजह से हमारी दमकती त्वचा अपना आकर्षण खोने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर एजिंग के प्रभाव दिखने के और भी कई कारण हैं। सूरज की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणों की वजह से भी चेहरे पर बढ़ती उम्र का प्रभाव दिखने लगता है, क्योंकि इनकी वजह से इलास्टिन और कोलेजन हॉर्मोन्स के निर्माण की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए अल्ट्रावॉयलेट किरणों के कारण चेहरे को नुकसान पहुंचता है और झुर्रियां दिखने लगती हैं।
Image Source: https://www.webpakistani.com/
अपने चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए महिलाएं काफी कुछ करती हैं। अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए वह कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं और कई तरह के ब्यूटी ट्रीट्मेंट्स भी करवाती हैं। लेकिन अपने चेहरे की नमी और ख़ूबसूरती के लिए आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीट्मेंट्स की जरूरत नहीं है, आप चाहें तो घर पर बनें फेस पैक की मदद से भी उजली और दमकती त्वचा पा सकती हैं। इससे ना केवल आप जवां नज़र आएंगी बल्कि आप और अधिक आकर्षक भी दिखेंगी।
Image Source: https://www.chedonna.it/
दूध व कोकोआ मास्क
दूध व कोकोआ से बना फेस मास्क बढ़ती उम्र को कम करके आपके चेहरे को जवां बनाए रखता है। इसे सबसे कारगार एंटी एजिंग मास्क माना जाता है। इसे बनाने के लिए आपको दूध और कोकोआ पाउडर की आवश्यकता होती है। इस मास्क को बनाने के लिए दूध व कोकोआ पाउडर को मिला कर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर दस मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद जब मास्क सूख जाए तो नार्मल पानी से चेहरा धो लें।
Image Source: https://www.blenderbabes.com/
शहद और ओटमील
चेहरे की ख़ूबसूरती और एजिंग के प्रभाव को कम करने के लिए यह मास्क काफी अच्छा माना जाता है। इसे बनाने के लिए ओटमील और शहद को एक बराबर मात्रा में मिलाकर मिक्स कर लें। ऐसा करने के लिए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब चेहरे को बहुत हल्के गर्म पानी से धो लें। अगर आप नियमित रूप से इस मास्क को चेहरे पर लगाएंगी तो आपको फर्क नज़र आने लगेगा और आपकी त्वचा काफी अच्छी लगने लगेगी।
Image Source: https://54.255.161.68/
बटरमिल्क व ओटमील मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए आपको 4 चम्मच ओटमील और बटरमिल्क(छाछ) की आवश्यकता होती है। सबसे पहले बटरमिल्क में ओटमील डालकर उबालें। जब यह पेस्ट ठंडा हो जाए तब इसमें बादाम ऑयल और ऑलिव मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 20 मिनट तक फेस पर लगाएं और फिर चेहरा साफ़ कर लें। इस मास्क को लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं।
Image Source: https://p2.trrsf.com/
खीरे का मास्क
खीरे का मास्क चेहरे पर लगाने से चेहरा ना केवल सुन्दर होता है बल्कि यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी करता है, इससे त्वचा को नमी मिलती है और चेहरा जवां दिखता है। साथ ही खीरे से बने फेसपैक से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है। इसे बनाने के लिए पहले कद्दूकस किए हुए खीरे में अंडे की सफेदी व कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और कुछ देर बाद चेहरा साफ़ कर लें। ऐसा करने से आपकी स्किन मुलायम और जवां दिखेगी।
Image Source: https://topmedicos.cl/
बनाना मास्क
केले में ऐसे कई तत्व होते हैं जिनसे एजिंग का प्रभाव कम होता है। केले से बने मास्क को एक अच्छा एंटी एजिंग फेस पैक माना जाता है। इसे बनाने के लिए पहले आधा केला लें और इसे मैश कर लें। इसमें एक चम्मच शहद मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। जब पंद्रह मिनट पूरे हो जाएं तो चेहरा पानी से धो लें।
Image Source: https://www.searchhomeremedy.com/
ऊपर हमने आपको जितने भी एंटी एजिंग फेस मास्क बताएं हैं, उनकी मदद से आप अपने चेहरे को एजिंग के प्रभाव से बचा सकते हैं। इनके प्रयोग के बाद आप काफी खूबसूरत और जवां नज़र आएंगी।