किसी फंक्शन या पार्टी पर जाने से पहले ही हम अपनी ड्रेस का चुनाव कर लेते है, पर जब बात आती है हेयर स्टाइल की तो इसके बारे हम महिलाएं सोचती ही रह जाती है कि किस प्रकार की हेयर स्टाइल का उपयोग करें, जो देखने में सुंदर होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी हो और बड़ी ही आसानी के साथ बन जाए। तो अब आपको इस बात पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको सिखा रहें हैं डोनट हेयर बन बनाने का आसान तरीका, जिसे आप हर ड्रेस के साथ अपना सकती है। इसके साथ आपका लुक भी काफी बेहतर नजर आएगा। आप इस हेयरस्टाइल को कॉलेज जाने के दौरान भी अपना सकती है। आज हम जिस हेयरस्टाइल की बात कर रहे हैं इसके लिए जरूरी नहीं है आपको डोनट ही चाहिए। आइए जानते है डोनट बन बनाने का सबसे खास और आसान तरीका।
आवश्यक सामग्री
– जुराब
इसे बनाने का तरीका
1. इस बन(जुड़े) को बनाने के लिए एक जुराब लें, उसके बॉर्डर को काटकर रोल कर लें और हेयर बैंड बना लें।
Image Source:
2. अब इस हेयर बैंड की सहायता से बालों की पोनीटेल बना लें।
3. पोनीटेल को ऊपर की तरफ स्ट्रेट से पकड़ते हुए बालों को हेयर डोनट की स्टाइल में रोल कर लें। इसके बाद बालों पर चारों ओर से पिन-अप कर लें।
Image Source:
4. बस बन गया आपका स्टाइलिश डोनट बन। अब आपके बाल खराब नहीं होंगे और आप पार्टी की शान भी बन जाएंगी।