बाजार में मिलने वाले कुछ फेस प्रोडक्ट इस प्रकार के होते हैं जिनका उपयोग करने से हमारी त्वचा पर गलत प्रभाव होता है। इससे त्वचा में कई तरह की समस्या को साथ चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है। इसके अलावा इससे फायदे कम नुकसान ज्यादा देखने को मिलते हैं, इसकी जगह पर यदि आप घरेलू चीजों का प्रयोग करेंगी, तो आपके चेहरे को प्राकृति निखार तो मिलेगा ही, साथ ही किसी भी तरह के कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होंगे। आज हम आपको घर पर तैयार किए जानें वाले ऐसे फेस पाउडर के बारे में बता रहें हैं जिसका उपयोग करने से आप पा सकती हैं अद्भुत लाभ…
Image Source:
यह भी पढ़ेः- चेहरे पर निखार लाने के लिए भारत में बेस्ट हैं यह 10 क्रीम-लोशन
लाइट शेड के लिए
- फेस पाउडर तैयार करने की सामग्री
- 2 चम्मच- अरारोट पाउडर
- 1चौथाई- कोको पाउडर
- 1चमम्च- दालचीनी पाउडर
- सुगंध वाले तेल की कुछ बूंदे
मीडियम शेड के लिए
- 3 चम्मच- आरारोट पाउडर
- आधा चम्मच- कोको पाउडर
- 1चौथाई- दालचीनी पाउडर
- सुगंध वाले तेल की कुछ बूंदे
Image Source:
डार्क शेड के लिए
- 2 चम्मच- आरारोट पाउडर
- 2 चम्मच- कोको पाउडर
- 1चौथाई- कार्न स्टार्च पाउडर
- सुगंध वाले तेल की कुछ बूंदे
Image Source:
विधि
- 1. सबसे पहले ऊपर दिए शेड के हिसाब से सामग्रियों को चुने और इन्हें लेकर मिला लें।
- 2. सभी सामग्री को मिला लेने के बाद इसमें सुगंधित तेल कि कुछ बूंदे डालकर मिला लें और इस पाउडर को एक डिब्बी में डाल कर बंद कर दें।
घर पर तैयार किए गए इस फेस पाउडर का उपयोग आप किसी भी वक्त कर सकती है। इसके लिए आपको मोटे ब्रश का इस्तेमाल करना होगा। इस पाउडर को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने के लिए इसमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल या बादाम के तेल की मिला दें। ये सभी चीजें आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छी साबित होंगी।
यह भी पढ़ेः- साबुन को छोड़ इन 5 होममेड क्लींजर से करें चेहरे को साफ