सर्दियों में खाएं जाने वाले फ्रूट सलाद हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी होते है, जो केला, सेब, नाशपाती, अमरूद और संतरा जैसे फलों से बनता है। यह रेसिपी बहुत आसान और जल्दी तैयार होने वाला है जिसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकती है, तो आइए जानते हैं फ्रूट सलाद बनाने की विधि के बारे में।
यह भी पढ़ें – घर पर कुछ ऐसे बनाएं चावल सलाद रेसिपी
बनाने का समय : 10 मिनट
कुल समय : 20 मिनट
सर्व : 2
फ्रूट सलाद के लिए जरूरी सामग्री –
सेब (कटे हुए) – 1
नाशपाती (कटे हुए) – 1
केला (कटे हुए) – 1
संतरा (कटे हुए) – 1
अमरूद (कटे हुए) – 1
अदरक (ग्रेटेड) – ½ चम्मच
पुदीना के पत्ते (कटे हुए) – 1 मुट्ठीभर
नींबू का रस – 1 चम्मच
यह भी पढ़ें – घर पर ट्राई करें सरल फ्राई नूडल सलाद की रेसिपी
फ्रूट सलाद बनाने की विधि –
1. फ्रूट सलाद बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़ा बाउल लें और उसमें सेब, नाशपाती और अमरूद डालें।
2. अब, इसमें केला और संतरा डालें।
3. फिर, ग्रेटेड अदरक डालें।
4. इसके बाद, उसमें नींबू का रस डालें।
5. इसे अच्छी तरह मिला लें।
6. इसे पुदीना के पत्तों के साथ गार्निश करें।
7. आपका फ्रूट सलाद सर्व करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें – घर पर कुछ इस तरह बनाएं पोषक तत्वों से भरपूर मैकरोनी सलाद